क्रुणाल पंड्या के पास से जब्त हुई लाखों रुपये की घड़ियां, DRI ने किया खुलासा

 क्रुणाल पंड्या के पास से जब्त हुई लाखों रुपये की घड़ियां, DRI ने किया खुलासा

IPL 2020 में मुंबई इंडियंस के साथ खिताब जीतकर लौटे हार्दिक पंड्या के बड़े भाई क्रुणाल पंड्या को मुंबई एयरपोर्ट पर रोका दिया गया| गुरुवार को दुबई से मुंबई पहुंचे क्रुणाल पंड्या को डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलीजेंस  के अधिकारियों ने रोक लिया|

मुंबई इंडियंस के ऑलराउंडर क्रुणाल पंड्या को लेकर अब DRI ने बयान जारी किया है| DRI ने बताया कि क्रुणाल पंड्या के पास महंगी और लक्जरी घड़ियां मिली थीं| ऐसे में मामला कस्टम विभाग को सौंप दिया गया था|

क्रुणाल पंड्या के पास कस्टम को Omega और Ambular Piguet की लाखों की चार लक्जरी घड़ियां मिलीं और उन्हें पंड्या ने सीमा शुल्क के लिए डिक्लेयर नहीं किया था और इसके लिए कोई शुल्क भी नहीं दिया था| क्रुणाल पंड्या के पास से घड़ियों को जब्त कर लिया गया और कस्टम को वैल्यूएशन के लिए सौंप दिया गया| सूत्रों के अनुसार पंड्या को आधी रात के आसपास जाने दिया गया|

संबंधित खबर -