राजधानी पटना में जलजमाव की शिकायत मोबाइल एप से करें

 राजधानी पटना में जलजमाव की शिकायत मोबाइल एप से करें

राजधानी पटना में जल जमाव की समस्या से समाधान के तहत सरकार ने मोबाइल एप से शिकायत करने की सुविधा दी है। नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव आनंद किशोर ने मंगलवार को मोबाइल एप ‘जलजमाव समाधान पटना’ लांच किया। नगर विकास एवं आवास विभाग के वेबसाइट पर यह ऐप उपलब्ध रहेगा। तीन सितंबर से गूगल प्लेस्टोर से भी इसे डाउनलोड किया जा सकता है। जलजमाव से संबंधित किसी प्रकार की समस्या का समाधान अब पटना में मोबाइल एप द्वारा लोगों को मिलेगी।
इस एप पर लोगों को जलजमाव की जानकारी देने से पहले रजिस्ट्रेषन कराना होगा। इसके बाद अपने वार्ड, जलजमाव से प्रभावित क्षेत्र जीपीएस के साथ फोटोग्राफ अपलोड कर सकते है। इस ऐप द्वारा जलजमाव का समाधान एवं सुझाव भी दिया जा सकता है। ऐप के द्वारा की गई षिकायत संबंधित कार्यपालक पदाधिकारी के पास भेज दी जाएगी। षिकायत निबंधित होने के बाद कंप्लेन नंबर ऐप के माध्यम से मोबाइल पर एसएमएस द्वारा प्राप्त होगा। जलजमाव के समाधान के हर गतिविधियों की जानकारी ऐप के द्वारा एसएमएस की जाएगी। समाधान की गतिविधियां ऐप पर भी अपडेट होती रहेगी। समाधान के बाद ऐप पर तस्वीर अपलोड की जाएगी जिससे पूर्व की तस्वीर से शिकायतकर्ता तुलना कर सकते है। जलजमाव से संतुष्ट न होने पर पुनः शिकायत की जा सकती है।
इसके अतिरिक्त पटना नगर निगम, कॉम्बैट सेल को भी इसकी जानकारी दी जाएगी। आनंद किषोर ने कहा कि राजधानीवासियों से इस ऐप के माध्यम से सुझाव लिया जायेगा उसे लागू करेंगे। मौके पर पटना नगर निगम आयुक्त हिमांषु षर्मा, आइटी मैनेजर अमितेष कुमार एवं अपर नगर आयुक्त देवेंद्र प्रसाद तिवारी और सभी अंचलों के कार्यपालक पदाधिकारी मौजूद थे। संवाददाता, एबी बिहार न्यूज।

संबंधित खबर -