अनचाहे व्हाट्सएप चैट अब नहीं सतायेंगे
व्हाट्सएप उपयोगकर्ताओं को बहुत जल्द कई सरे फीचर मिलने वाले है | व्हाट्सएप ने अपने एंड्राइड बीटा वर्जन पर परिक्षण के लिए ऑलवेज म्यूट , स्टोरेज यूसेज वक और
मीडिया गाइडलाइन सहित कई फीचर रोलआउट किए हैं | ऑलवेज म्यूट फीचर के ज़रिये व्हाट्सएप यूजर किसी चैट को हमेशा के लिए म्यूट कर पायेगे |
यह नया फीचर ग्रुप और इंडिविजुअल चैट , दोनों के लिए काम करेंगे | बता दे कि ऑलवेज म्यूट पूरी तरह नया फीचर नहीं , बल्कि पहले से मिलने वाले म्यूट फीचर में अतिरिक्त सुविधा है | व्हाट्सएप अपने स्टोरेज यूजर इंटरफ़ेस में स्टोरेज वको अपडेट किया है |