जनवरी में होगा हम का अल्पसंख्यक सम्मेलन,सच्चर कमेटी के रिपोर्ट पर होगी बात-डॉ दानिश रिज़वान
पटना 27 नवंबर 2022 : हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (से0) अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद तनवीर रहमान की अध्यक्षता में अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्षों के साथ संगठनात्मक समीक्षा बैठक संस्थापक संरक्षक पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के पटना आवास पर संपन्न हुई। पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव डॉ दानिश रिजवान ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि अल्पसंख्यक समाज के लोगों को पार्टी से जोड़ने की जरूरत है।
पार्टी संगठन में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। हमारी पार्टी हर समाज के दबे कुचले गरीबों, दलितों और अल्पसंख्यक समाज को सामाजिक स्तर उनके मान-सम्मान और उनके हितों की रक्षा के लिए ही, पार्टी के संस्थापक बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने हम पार्टी का गठन किया है। अल्पसंख्यक समाज के मान-सम्मान, प्रतिष्ठा और सामाजिक हिस्सेदारी में आपकी भूमिका को हर जगह भागीदारी को दिलाने के लिए हम काम करेगा।
डॉ दानिश ने कहा कि जनवरी में हम का अल्पसंख्यक सम्मेलन,सच्चर कमेटी के रिपोर्ट पर होगी । हमारे पार्टी के संरक्षक बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के मुख्यमंत्री काल में जो अल्पसंख्यक समाज के विकास के लिए लिया गया वह चाहे शिक्षा या अन्य क्षेत्रों में उन्होंने बहुत सारे निर्णय लिए जिसमें कुछ लाभ दिखाई दे रहे हैं और बाकी बचे निर्णय को भी सरकार में रहकर पूरा करने का काम करेंगे।
अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मो तनवीर रहमान ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी जिला अध्यक्ष अपने-अपने जिलों में संगठन को मजबूत करें और ज्यादा से ज्यादा अल्पसंख्यक समाज के लोगों को मांझी जी के विचारों को बताते हुए पार्टी से जोड़ने का काम करें। जिस जिले में अल्पसंख्यक समाज की बहुलता है वहां पंचायत स्तर तक बूथ कमेटी बनाना हमारी पहली प्राथमिकता होनी चाहिए। ताकि आने वाले समय में हम पार्टी से जो भी उम्मीदवार वहां उतारे जाएंगे वहां अधिक से अधिक संख्या में अल्पसंख्यक समाज का वोट उन्हें मिले।
मो० तनवीर रहमान ने कहा कि पार्टी के संस्थापक पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी एवं पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिहार सरकार में मंत्री डॉ संतोष कुमार सुमन के द्वारा अल्पसंख्यक समाज के लिए किए जा रहे कार्यों और उनके विकास के लिए जो योजनाएं बनाई जा रही हैं उसको लेकर अगले वर्ष 2023 में पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में हम पार्टी अकलियत समाज की ओर से एक भव्य कार्यक्रम रखा जाएगा । श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में होने वाले कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पूरे प्रदेश के अल्पसंख्यक समाज के लोगों को सम्मेलन में बुलाया जाएगा ।
कल की बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव डॉ दानिश रिजवान, राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अमरेंद्र त्रिपाठी, प्रदेश उपाध्यक्ष संजर आलम, प्रदेश उपाध्यक्ष मोहम्मद कलाम, मोहम्मद मेहराब, प्रदेश सचिव सैफ अली, मोहम्मद मजहर, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य फिरोजा खातून, रेहाना खातून, तौकिर मुस्तफा, मोहम्मद आरफीन, फरदीन खान, नौशाद आलम, मोहम्मद एजाज, हसीब अख्तर, गुलाम सरवर, शौफकत अली, मोहम्मद जहांगीर, मोहम्मद रिजवी, मोहम्मद मुजलिम, मोहम्मद रिंकू, मोहम्मद गनी, मोहम्मद तनवीर, इजहार खान, मोहम्मद शफी अंसारी, मोहम्मद अंजार अंसारी, मोहम्मद शाहिद, सैफ अली, मोहम्मद हसन, मोहम्मद मंजूर, मोहम्मद वसीम, मोहम्मद हाशिम शमशाद, मोहम्मद मुफ्ती साहब, शमीम आलम, अरशद खान, यासीन साहब आदि हम नेताओं ने संगठन की मजबूती को लेकर अपने अपने बातों को रखा।