राज्य में कोरोना के साथ मौसम की मार, जारी हुआ येलो अलर्ट
सूबे में एक तरफ कोरोना का कहर बरप रहा है, तो वहीं दूसरी तरफ मौसम की मार भी पड़ रही है. मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए बिहार में तेज आंधी और बारिश की संम्भावना जतायी है. मौसम विभाग ने बिहार के 23 जिलों में अगले दो दिनों तक आंधी-बारिश का पूर्वानुमान जताया है, जो कि किसानों और आम लोगों के लिए समस्या खड़ी कर सकता है. इसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.
बिहार के उत्तर-पाश्चिम, उत्तर-मध्य और उत्तर-पूर्वी सहित दक्षिण-पूर्वी बिहार में तेज हवा के साथ आंधी और बारिश की संम्भावना बताई गयी है. मौसम विभाग के अनुसार, कई जिलों में 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी और आंधी के साथ बादल गरजने और बारिश होने के भी आसार हैं.
मौसम विभाग के अनुसार, पूर्वी उत्तर प्रदेश में चक्रवाती हवाओं की स्थिति थी. वह अब मध्य प्रदेश की ओर बढ़ गयी है. इधर, बिहार से होकर निम्न दबाब की रेखा गंगा के किनारे पाश्चिम बंगाल तक जा रही है. इन सब के कारण एक निम्न दाब क्षेत्र उत्पन्न हो रहा है. इसके प्रभाव से बिहार के दक्षिण-पाश्चिम भाग को छोड़कर शेष इलाकों में अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी. विशेषकर दरभंगा, मधुबनी, शेखपुरा, लखीसराय, जमुई और नवादा के अलावा सीमांचल के कटिहार, अररिया, पूर्णिया और किशनगंज में भी तेज हवाओं के साथ आंधी और बारिश के आसार हैं.