Weather News: बिहार के 26 जिलों में आज वज्रपात और मेघगर्जन की आशंका, मौसम विभाग ने किया अलर्ट 

 Weather News: बिहार के 26 जिलों में आज वज्रपात और मेघगर्जन की आशंका, मौसम विभाग ने  किया अलर्ट 

बिहार के 26 जिलों में आज शुक्रवार को वज्रपात और मेघगर्जन का अलर्ट जारी किया गया है। राजधानी पटना, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, बेगूसराय, समस्तीपुर, छपरा, गया समेत अन्य जगहों पर ठनका गिरने की आशंका है। मौसम विभाग ने कैमूर और बक्सर जिले में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। लोगों से सावधान रहने के लिए कहा गया है।

मौसम विभाग ने लोगों से खराब मौसम में पक्के घरों शरण लेंने और पेड़ या खंभे के नीचे नहीं खड़े रहने की अपील की गई है। इसके अलावा भभुआ और बक्सर के कुछ इलाकों में भारी बारिश हो सकती है। हालांकि पूर्वी बिहार में मौसम सामान्य रहने के आसार हैं।

मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार को पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, सीतामढ़ी, मधुबनी, दरभंगा, शिवहर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, वैशाली, पटना, नालंदा, जहानाबाद, बेगूसराय, लखीसराय, शेखपुरा, नवादा, गया, औरंगाबाद, रोहतास, कैमूर, बक्सर, भोजपुर, सारण, सीवान, गोपालगंज और अरवल जिले में कुछ जगहों पर आकाशीय बिजली गिर सकती है।

संबंधित खबर -