Weather Update : बिहार में अभी से दिखने लगा गर्मी का असर, मार्च से मई के बीच पड़ने वाली है प्रचंड गर्मी
बिहार में अभी से ही गर्मी का असर भी दिखने लगा है I मौसम विभाग के अनुसार उत्तर पश्चिम भारत समेत देश के कई हिस्सों में मार्च से मई के बीच प्रचंड गर्मी पड़ने वाली है I गर्म हवाएं भी चल सकती हैं I भारतीय मौसम विभाग द्वारा मंगलवार को पूर्वानुमान में यह जानकारी दी गई है I मंगलवार को राजधानी पटना सहित राज्य के ज्यादातर जिलों में अधिकतर और न्यूनतम तापमान में वृद्धि देखने को मिली है I
आपको बता दें पटना समेत प्रदेश के 26 जिलों के अधिकतम तापमान में आंशिक वृद्धि दर्ज की गई है I इन सभी जिलों में धूप निकली तो लोगों को गर्मी का अहसास हुआ I प्रदेश के उत्तर भागों के अधिसंख्य जिलों में अधिकतम तापमान 30 से 32 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा I दक्षिण भाग में यह 32 से 34 डिग्री रहने का पूर्वानुमान है I प्रदेश का सबसे कम न्यूनतम तापमान 11.7 डिग्री गया में दर्ज किया गया I
मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार अगले पांच दिनों के दौरान तापमान में बदलाव की स्थिति बनी रहेगी I पछुआ हवा के चलते न्यूनतम तापमान 15-17 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगी I मौसम विज्ञानी की मानें तो सुबह और रात के समय गुलाबी ठंड रहेगी I वहीं दूसरी ओर मौसम विभाग की ओर से बदलते मौसम के बीच लोगों को सावधानी बरतने के लिए कहा गया है I