Weather Updates : बिहार में मानसून के लिए करना होगा थोड़ा और इंतजार, इस कारण से हुआ देरी
Weather Updates : बिहार में मानसून के लिए लोगों को थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा। हालाँकि 10 जून तक मानसून आने की संभवना थी I मानसून वेस्ट बंगाल के हिमालयी क्षेत्र में एक सप्ताह पहले ही पहुंच गया था लेकिन पिछले 4 दिनों से सिलीगुड़ी के आसपास ही ठिठका हुआ है। इसी वजह से कहा जा रहा है कि इस बार बिहार आने में मानसून को थोड़ी देरी हो सकती है। इससे पहले केरल में समय से पहले ही मानसून की दस्तक दे दी थी I इसलिए बिहार में भी समय से पहले आने के आसार थे।
IMD की एक रिपोर्ट के अनुसार, पूर्व-उत्तर बिहार के पास सिलीगुड़ी में मानसून सक्रिय है। पिछले 4 दिनों से सिलीगुड़ी के आसपास इलाके में मानसून रुका हुआ है। बिहार में मानसून के प्रवेश की अभी तक औपचारिक घोषणा नहीं की गई है। अभी मानसून के बिहार आने में थोड़ा और समय लग सकता है। कहा जा रहा है कि बिहार में मानसून आने की 12 जून तक संभावनाएं हैं।
मौसम विभाग मुताबिक, सिलीगुड़ी में मानसून की कमजोर सक्रियता का थोड़ा असर पूर्वी और उत्तरी बिहार के कुछ इलाकों में पिछले 24 घंटों में देखने को मिला है। किशनगंज के कई इलाकों में 120 मिलीमीटर से लेकर 80.4 मिलीमीटर तक बारिश दर्ज की गई है। वहीं अररिया में 60 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई है।