पश्चिमी चंपारण: खेत की रखवाली के दौरान बाघिन ने दंपती की ली जान
मंगुराहा रेंज, वाल्मीकी व्याघ्र परियोजना के अंतर्गत से भटकी एक बाघिन ने परसौनी सूरजपुर गांव, सहोदरा थाना के तहत गत् शुक्रवार को खेत की रखवाली करने के दरम्यान् पति-पत्नी पर अचानक से हमला कर दिया। इस बाघिन के अचानक हमले से रीखी देवी (50 वर्ष) व पति अकलू महतो (55 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गयी। मौके पर दंपत्ति को बचाने आए सोखा मांझी किसान पर बाघिन ने हमला कर दिया जिस वजह से वह भी बुरी तरह जख्मी हो गया। सोखा मांझी को इलाज के लिए बेतिया मेडिकल काॅलेज में भर्ती किया गया है।
ग्रामीणों ने इसकी सूचना रात में ही वन विभाग की टीम को दे दी हैं किन्तु वन विभाग की टीम की ओर से मौके वारदात पर कोई अधिकारी नहीं पहुंचा। पटना से शनिवार को हिंसक बाधिन को पकड़ने के लिए एक टीम गयी है।
धमेंद्र महतो मृत दंपती के पुत्र ने जानकारी दी कि उनके मां रीखी देवी व पिता अकलू महतो गत् शुक्रवार की रात को खेत की रखवाली कर रहे थे। इस दरम्यान् अचानक बाधिन ने हमला बोल दिया। अकलू महतो पर बाघिन ने पहले हमला किया, जब उनकी मां बाघिन के हमले को देखकर बचाने गयी तो उनपर भी हमला कर दिया जिससे दोनों की मौत हो गयी। इसी दौरान सोखा मांझी किसान जो बगल के खेत में रखवाली कर रहा था वो बचाने के लिए आया तो बाघिन ने उस पर भी हमला कर जख्मी कर दिया।
संवाददाता, एबी बिहार न्यूज।