मानव अधिकार क्या है…..
दुनिया में हर जीव को प्रकृति की ओर से जन्म से ही कुछ अधिकार मिले हैं जिसे हम मानवअधिकार कहते हैं! जिसके बिना मानव का जीवन ही निरर्थक है ऐसे में अगर कोई वर्ण- भेद , लिंग- भेद ,जाति-भेद या विचारधारा या जन्म -स्थान इत्यादि, अमानवीय बातों को लेकर आपके मानव अधिकार का हनन करता है तो हमें अपने मानव अधिकारों की रक्षा करनी चाहिए!
हम यहां गुलामों की जिंदगी जीने नहीं आए हैं बल्कि हर इंसान यहां स्वतंत्र जीवन जीने हेतु आया है !प्रकृति ने इंसान को जन्म से ही कुछ ऐसे मौलिक अधिकार दिए हैं जिनको दुनिया में आपसे कोई वंचित नहीं रख सकता लेकिन फिर भी आज कुछ लोग गुलामों की तरह जीवन जीने के लिए मजबूर है क्योंकि उन्हें उन अधिकारों की जानकारी नहीं है!
इसी कारण उन्हें अपनी ताकत का एहसास भी नहीं है और यह कमी हर कोई महसूस करता है तो क्यों ना हम उन्हें उनके अधिकारों के बारे में बता कर जागरूक करें! इसलिए यह हमारा प्रयास है कि हम आपको उन सभी आवश्यक मानव अधिकारों से अवगत कराएं जिससे आप अपने अधिकारों से वंचित नहीं रह सकेंगे!किसी भी मनुष्य का मानवाअधिकार का हनन हो रहा हो हमें जरूर संपर्क करें हम कुशलतापूर्वक समाधान वाह सहायता करने में संकल्पित है
🙏चेतन थीरानी 🙏
बिहार प्रदेश अध्यक्ष
मानव अधिकार रक्षक