पूर्व केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो अब आगे क्या करेंगे, आज BJP नेतृत्व के साथ बैठक के बाद होगा अंतिम निर्णय
पूर्व केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने फेसबुक पर ऐलान करेत हुए राजनीति को अलविदा कह दिया। जिससे TMC और राज्य की BJP यूनिट में खलबली मच गई।बताया जा रहा है कि यह सुप्रीमो का राजनीतिक ब्रेक होगा।वह अभी संन्यास की भूमिका में नहीं आ सकते हैं। आसार इस बात के भी जताए जा रहे हैं कि सुप्रियो आने वाले समय में टीएमसी से नाता जोड़ सकते हैं।
समस्तीपुर में जमीन कब्जाने को लेकर बवाल, कई राउंड फायरिंग
वही, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि सुप्रियो ने CM ममता बनर्जी के कुछ करीबियों से मुलाकात की थी। इन सबके बीच सुप्रियो ने बीते दिन रविवार को ही भाजपा के अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा से मुलाकात की। हिन्दी दैनिक अमर उजाला की एक रिपोर्ट के अनुसार नड्डा से बैठक के दौरान सुप्रियो से यह अनुरोध किया कि वह अपने फैसले पर पुनर्विचार करें। इसको लेकर सुप्रियो की पार्टी हाईकमान के साथ आज सोमवार को एक बैठक करेंगे। बैठक के बाद वह अंतिम निर्णय लेंगे।
आपको बता दें कि पार्टी सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि बंगाल यूनिट के अध्यक्ष दिलीप घोष के साथ विधानसभा चुनाव के पहले से ही अनबन है। जब उन्हें मंत्रिपरिषद से भी हटा दिया गया तो उन्होंने यह फैसला लिया। अगर सुप्रियो लोकसभा की सदस्यता से भी इस्तीफा देते हैं तो भाजपा के लिए यह दोहरा झटका होगा। बीते महीने भाजपा उपाध्यक्ष का पद छोड़ टीएमसी में दोबारा वापसी करने वाले मुकुल रॉय के चलते पहले ही बीजेपी को नुकसान हुआ है।