व्हाट्सएप हाइजैकिंग तेजी से पांव पसार रहा, अंतरंग फोटेज और चैट माध्यम द्वारा किया जा रहा ब्लैकमेल

 व्हाट्सएप हाइजैकिंग तेजी से पांव पसार रहा, अंतरंग फोटेज और चैट माध्यम द्वारा किया जा रहा ब्लैकमेल

मुंबई : महाराष्ट्र में साइबर क्राइम, सुरक्षा जैसे अपराध की जांच के लिए नोडल एजेंसी ने व्हाट्सएप यूजर्स को व्हाट्सएप अकाउंट की हैकिंग के बारे में सचेत किया है। उसने हैकर्स कैसे व्हाट्सएप् अकाउंट को हैक करते हैं इसके काम करने के तरीकों को उजागर किया है। जिससे व्हाट्सएप यूजर्स की प्राइवेसी को खतरा बना रहता है तथा साथ ही साथ उन्हें ब्लैकमेल करके पैसा भी वसूला जा रहा है। संवाददाता, एबी बिहार न्यूज।

संबंधित खबर -