गेहूं-चावल, आटा-दाल के गिरे भाव, एक हफ्ते में टमाटर 25 फीसद उछला

 गेहूं-चावल, आटा-दाल के गिरे भाव, एक हफ्ते में टमाटर 25 फीसद उछला
How to Cook Perfect Brown Rice Recipe - Love and Lemons

कोरोना काल में सब्जियों की कीमतों में भले ही आग लगी हो पर राहत भरी खबर यह है कि पिछले एक हफ्ते में आटा-चावल, दाल-तेल, आलू-प्याज की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है। यह हम नहीं कह रहे बल्कि केंद्र सरकार के आंकड़े कह रहे हैं। उपभोक्ता मंत्रालय की वेबसाइट पर 100 केंद्रों से लिए गए आंकड़ों के मुताबिक इस दौरान

Pulses | Cigi

गेहूं 13 फीसद सस्ता हुआ है। वहीं आटा करीब 5 फीसद, चना दाल करीब 3 फीसद, अरहर दाल दो फीसद और उड़द के दाल में 5 फीसद की कमी दर्ज की गई। अगर सरकारी आंकड़ों पर भरोसा करें तो सरसों, मूंगफली, वनस्पति तेलों के दाम भी गिरे हैं, हालांकि जमीनी हकीकत इससे अलग हो सकती है।

Tomatoes - Orange County

वहीं पिछले एक हफ्ते में मसूर दाल, मूंग दाल, चीन, सोयाबीन तेल, गुड़ और यहां तक कि नमक के दाम में भी तेजी आई है। सबसे ज्यादा उछाल टमाटर के रेट में दर्ज किया गया है। एक हफ्ते में टमाटर की कीमत में 25 फीसद से ज्यादा का उछाल आया है।

PLEASE DO LIKE, COMMENT AND SHARE

STAY TUNED FOR REGULAR NEWS UPDATES

DO VISIT OUR SOCIAL MEDIA HANDLES

FACEBOOK-

https://www.facebook.com/112168940549956/pos

ts/1651984319136

INSTAGRAM-

https://www.instagram.com/p/CGRZXkMhMlx/?igs

hid=1u7b09t0h583n

संबंधित खबर -