जब CCTV कैमरा ही सुरक्षित नहीं तो लोगों की हिफाजत करेगा कौन, ये एक बड़ा सवाल है?
जब सीसीटीवी कैमरा ही सुरक्षित नहीं तो लोगों की हिफाजत करेगा कौन ये एक बड़ा सवाल है? क्या है मामला चलिए आपको बताते हैं। एक दौर हुआ करता था कि लोग चोर से बचने के लिए रात्रि प्रहरी का व्यवस्था किया करते थे ताकि चोरी से बचा जा सके।
आपको बता दें समय के साथ-साथ टेक्नोलॉजी डेवलप हुआ और सीसीटीवी कैमरे का निर्माण हुआ। लोग सीसीटीवी कैमरे पर निर्भर होना शुरू हुए इस उद्देश्य से के यदि कोई अपराधीक घटना घटती है तो वह तमाम घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो जाएगी। लेकिन जब सीसीटीवी कैमरा भी सुरक्षित ना रहे तो अब आम से खास लोगों का क्या होगा यह एक बड़ा सवाल है। कुछ ऐसा ही घटना बीती रात मोहल्ला फैजुल्ला खान में घटित हुई है। लहेरियासराय थाना में फराह अंजुम पति मोहम्मद शकील अनवर ने एक आवेदन देकर थाना से सुरक्षा की गुहार लगाई है।
उन्होंने अपने आवेदन में बताया कि बीती रात दिनांक 15 फरवरी को समय करीब 11:00 बजे रात को अज्ञात लोगों के द्वारा उनके सीसीटीवी कैमरे को खोल करके ले गए। खास बात यह है कि जिन अज्ञात लोगों के द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया है उसकी तस्वीर भी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। आपको बताते चले की आवेदीका फरहा अंजुम के पति मोहम्मद शकील अनवर विदेश में रहते हैं और फरहा अंजुम अपनी दो लड़कियों के साथ अकेले अपने घर में रहती है। उन्हें डर है कि किसी बड़ी साजिश को अंजाम देने के लिए इस तरह की घटना को अंजाम दिया गया है।