सभी पैरेंट्स के मन में एक ही सवाल, आखिर कब खुलेंगे स्कूल?

 सभी पैरेंट्स के मन में एक ही सवाल, आखिर कब खुलेंगे स्कूल?

बिहार में कोरोना की दूसरी लहर को बहुत तेजी से बढ़ने के कारण सरकार ने सभी शैक्षिक संस्थानों को 4 अप्रैल से बंद किया हुआ। अब बताया जा रहा है कि कोरोना की तीसरी लहर भी आने वाली हैं। जिसका बच्चों पर बहुत ज्यादा असर होने वाला है। बता दें कि लंबे समय से स्कूल बंद होने के कारण बच्चों की पढ़ाई बिलकुल ठप हो गया है। जिसको लेकर बच्चों के पैरेंट्स बहुत चिंतित हैं। उनके में अब एक ही सवाल आ रहा है कि आखिर कब बच्चों के स्कूल खुलेंगे।

आपको बता दें कि हमारे देश में बच्चों के वैक्सीन के लिए अभी ट्रायल भी शुरू नहीं हुआ है। वही, कुछ देशों में 12-15 साल के बच्चों के लिए भी वैक्सीन बन गई है। अमेरिका में इस वैक्सीन की मंजूरी 10 मई को दे दी गई। कोरोना की तीसरी लहर और स्कूल बंद को लेकर पैरेंट्स के सवालों के के जवाब देने के लिए शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने उनके साथ सीधे बात कर सवालों के जवाब दिए। शिक्षा मंत्री के जवाब में अनुसार, फिलहाल सरकार अभी स्कूल खोलने के स्थिति में नहीं सोच रही है।वही, शिक्षा विभाग भी अभी स्वास्थ्य विभाग और आपदा प्रबंधन समूह के फैसले का इंतजार कर रहा है।

वही, बिहार के अलग – अलग शैक्षिक संस्थानों का भी कहना है कि अभी स्कूल खोलना सही नहीं है। कोरोना की तीसरी लहर में बच्चों की सुरक्षा बहुत जरूरी है। ऐसे अभी स्कूल न ही खुले तो अच्छा है। इसके साथ ही कुछ पैरेंट्स का कहना है कि स्कूल तभी खोले जब बच्चों की पढ़ाई का माहौल पूरी तरह से सुरक्षित हो जाएं।

संबंधित खबर -