WHO के अध्यक्ष गेब्रियास ने की कोरोना वैक्सीन के तारीख की घोषणा


कोरोना ने दुनिया के कई देशों में अभी भी कहर बरपाया हुआ है। इस समय पूरी दुनिया की नजर सिर्फ उस खबर पर है, जो कोरोना वैक्सीन की सफलता को लेकर आने वाली है। बता दिया जाए कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने वैक्सीन के बारे में अच्छी खबर दी है।


डब्ल्यूएचओ के अध्यक्ष टेड्रोस अदनोम गेब्रियास ने कहा कि एक सुरक्षित और प्रभावी टीका इस साल के अंत में तैयार हो सकता है। डब्ल्यूएचओ अध्यक्ष ने सभी विश्व नेताओं से टीकों के समान वितरण को सुनिश्चित करने का भी आह्वान किया है।
अध्यक्ष ने डब्ल्यूएचओ के कार्यकारी बोर्ड की बैठक में बताया, “हमें इस साल के अंत तक वैक्सीन की जरूरत है और हमें उम्मीद है।

हम एक-दूसरे की जरूरत है और हमें वायरस से लड़ने के लिए ऊर्जा के साथ लड़ने की जरूरत है। 9 प्रयोगात्मक टीके अभी डब्ल्यूएचओ के नेतृत्व वाले कोवेक्स ग्लोबल वैक्सीन फैसिलिटी में पाइपलाइन में हैं।”

डब्ल्यूएचओ कोवेक्स फैसिलिटी और गेवी वैक्सीन गठबंधन कोरोना वैक्सीन उम्मीदवार तक पहुंच प्रदान करते हैं। कोवेक्स के साथ समझौते पर हस्ताक्षर करने वाले देशों को नए वैक्सीन उम्मीदवारों के व्यापक पोर्टफोलियो तक पहुंचने में मदद मिलेगी। अब तक 168 देश कोवेक्स सुविधा में शामिल हो चुके हैं। हालांकि, चीन, अमेरिका और रूस इसमें नहीं हैं।
