बिहार में कौन कितना गरीब, कितना अमीर, CM नीतीश कुमार ने जारी कर दिया डेटा, देखें
बिहार के ताजा जातिगत सर्वे की रिपोर्ट के अनुसार राज्य की कुल आबादी 13 करोड़ से ज्यादा है I इसमें से 94 लाख आबादी गरीबी में जिंदगी बसर कर रही है I इनकी महीने की आय 6,000 भी नहीं है यानी ये एक दिन का 200 रुपये या उससे भी कम की आय पर गुजारा कर रहे हैं I
सर्वेक्षण रिपोर्ट के मुताबिक, राज्य की कुल आबादी में अन्य पिछड़ा वर्ग और अति पिछड़ा वर्ग की कुल हिस्सेदारी 63 फीसदी है I इसमें से पिछड़ा वर्ग 27.13 प्रतिशत और अत्यंत पिछड़ा वर्ग उपसमूह 36 फीसदी हैं I इसके अलावा, एससी और एसटी कुल मिलाकर 21 प्रतिशत से थोड़ा सा ज्यादा हैं I सवर्णों की बात की जाए तो बिहार में उनकी कुल 15.53 फीसदी आबादी रहती है, जिसमें से ब्राह्मण 3.65 प्रतिशत, राजपूत 3.45 फीसदी और भूमिहार 2.86 पर्सेंट हैं I आइए आंकड़ों से जानते हैं कौन सी जाति के लोग अमीर कौन सी के गरीब हैं I
आपको बता दें सरकार की ओर से जारी रिपोर्ट के आंकड़ों के मुताबिक, सबसे ज्यादा गरीब अनुसूचित जाति में हैं I एससी समुदाय में 42.93 फीसदी आबादी गरीब है I वहीं, अनुसूचित जनजाति की बात करें तो इस समुदाय के 42.70 फीसदी परिवार गरीबी में दिन गुजार रहे हैं, जबकि पिछड़ा वर्ग में 33.16 प्रतिशत, अत्यंत पिछड़े वर्ग में 33.59 प्रतिशत और सामान्य वर्ग में 25.09 प्रतिशत लोग गरीब हैं I जनरल कैटेगरी की भूमिहार जाति के 27.58 फीसदी लोग गरीब हैं, जबकि ब्राह्मण 25.32 फीसदी और राजपूत 24.89 फीसदी लोग गरीब हैं I