WHO ने दी चेतावनी, कोविड -19 के नए वेरिएंट दुनिया भर में फैलने की आशंका

 WHO ने दी चेतावनी, कोविड -19 के नए वेरिएंट दुनिया भर में फैलने की आशंका

The World Health Organization in Geneva has faced criticism from President Trump over its handling of the pandemic.

विश्व स्वास्थ्य संगठन की आपातकालीन समिति ने बीते दिन गुरुवार को चेतावनी दी है कि कोविड -19 के नए वेरिएंट के दुनिया भर में फैलने की आशंका है, जिससे महामारी को रोकना और भी कठिन हो जाएगा। जो कि बहुत चिंता का विषय है। समिति ने एक बयान में कहा, “महामारी कहीं भी समाप्त नहीं हुई है,”।

जमुई में चार बच्चों की मां प्रेमी संग फरार,

इनके ही उन्होंने कहा कि नए और संभावित रूप से ज्यादा खतरनाक रूपों के उभरने और इसे वैश्विक रूप से फैलने की प्रबल आसंका है।जिसको रोक पाना और भी चुनौतीपूर्ण हो सकता है।संगठन की आपातकालीन समिति ने यात्रा के लिए कोविड-19 टीकाकरण प्रमाण के खिलाफ भी अपनी राय रखी है।

इसके साथ ही बिना टीकाकरण के यात्रियों के प्रवेश पर रोक लगाने के नियम को लेकर छिड़ी बहस पर समिति ने अपने रुख पर कायम रहते हुए कहा कि अंतरराष्ट्रीय यात्रा के लिए कोविड-19 टीकाकरण के प्रमाण की आवश्यकता नहीं होनी चाहिए।

संबंधित खबर -