पूरे प्रदेष में कल सुबह से होगा ट्रको का चक्का जाम

 पूरे प्रदेष में कल सुबह से होगा ट्रको का चक्का जाम

पूरे प्रदेष में कल यानि सोमवार से सुबह छह बजे से ट्रको का चक्का जाम हो जायगा। बिहार ट्रक ओनर्स एसोसिएषन ने अपनी 21 सूत्री मांगों को लेकर अनिष्चितकालीन हड़ताल पर 14 सितंबर से जाने की घोषणा की है।

एसोसिएषन के अध्यक्ष भानु शेखर प्रसाद सिंह ने षनिवार को प्रेसवार्ता में कहा कि उनकी समस्याओं का निदान के लिए सरकार के बार-बार आष्वासन के वाबजूद कोई प्रयास नहीं किया गया है, न ही उनकीं मांगे मानी गयी।


लिहाजा हड़ताल पर ट्रक चालकों का जाना तय है। एसोसिएषन के पटना जिलाध्यक्ष धनंजय कुमार ने कहा कि ट्रक चालको की हड़ताल से आम लोगों को होने वाली असुविधा के लिए सरकार दोषी होगी। परिवहन विभाग को लिखे अपने पत्र का हवाला देते हुए एसोसिएषन के महासचिव राजेष कुमार ने कहा कि यह दमनकारी नीति के खिलाफ हड़ताल है। लंबे समय तक ट्रकों की हड़ताल जारी रही तो सब्जियों, फलों एवं अन्य खाद्य-पदार्थों की कीमत और बढ़ने की संभावना है। कीमत बढ़ने से आम लोगों की परेषानी बढ़ेगी।


ट्रक मालिकों की मांग –

  • राजेंद्र सेतु, जेपी सेतु एवं अन्य बंद पड़े पुल को ट्रकों के परिचालन के लिए खोलना
  • पुरान मोटर अधिनियम 1988 को लागू करना
  • डीटीओ भोजपुर के भ्रष्ट क्रियाकलापों के खिलाफ कार्रवाई
  • राज्य के बालू खदानों से निर्धारित मूल्य पर आपूर्ति सुनिष्चित करना।

संवाददाता, एबी बिहार न्यूज।

संबंधित खबर -