मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री दोनों ने शराबबंदी खत्म करने का क्यों किया जिक्र, जानें
बिहार में शराबबंदी को लेकर सियासी घमासान मचा हुआ है I सारण में जहरीली शराब पीने से मौत के बाद हाहाकार मचा है I शराब मामले को लेकर बिहार में सत्ता पक्ष और विपक्ष आमने-सामने है I एक तरफ जहां विपक्षी दल BJP ने RJD महागठबंधन सरकार को मौत मामले पर घेरा है I वहीं सत्ता पक्ष ने BJP के नीयत पर सवाल खड़े किये हैं I इस बीच अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव दोनों ने शराबबंदी खत्म करने का जिक्र किया है I
आपको बता दें सीएम नीतीश कुमार के द्वारा सदन में इसका जिक्र करना और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के द्वारा भी इस मुद्दे पर बयान देने के पीछे शराबबंदी खत्म करने की बात नहीं बल्कि उससे जुड़े सवालों से विपक्ष को घेरा है I पिछले दिनों जब विधानसभा में BJP ने सरकार को घेरा तो सीएम नीतीश कुमार ने कहा था कि अगर आप सबों की इच्छा यही है तो सब मिलकर तय कर लीजिए कि शराबबंदी को खत्म करना है I
वही शराबबंदी से मचे घमासान के बीच डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने भी भाजपा पर हमला बोला I मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने कहा कि BJP खुलकर यह क्यों नहीं कहती कि बिहार में शराबबंदी खत्म कर देनी चाहिए I उन्होंने कहा कि BJP की कथनी और करनी में काफी फर्क है I तेजस्वी ने कहा कि BJP को बिहार हित से कोई लेना देना नहीं है I सत्र में जनता के पक्ष में कोई सवाल नहीं उठाया I