नीतीश कुमार के समर्थन में RJD विधायक चेतन आनंद ने क्यों की वोटिंग? बताया असली कारण…
बिहार में सियासी गहमागहमी के बीच नीतीश की सरकार ने विश्वास मत हासिल कर लिया । बिहार विधानसभा में सोमवार को नीतीश के नेतृत्व वाली NDA की सरकार फ्लोर टेस्ट में सफल हो गई। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के विधायक चेतन आनंद ने फ्लोर टेस्ट के दौरान NDA के साथ जाने को लेकर कहा कि कि कुछ लोगों के साथ भेदभाव हुआ । हमारे साथ भी भेदभाव हुआ । जो भी चीजें हुई वो सबके सामने है, मीडिया के सामने है । किसी से कोई बात छिपी नहीं हुई है ।
उसके बाद मीडिया वालों ने कहा आपने RJD को धोखा दिया है, इस सवाल के जवाब में चेतन आनंद ने कहा कि सबको बुलाया गया था लेकिन ये तो पता नहीं था कि अंदर रहना है । इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कुएं में बहुत पानी है सबको पिलाएंगे । वही विश्वास मत के समर्थन में सरकार के पक्ष में 129 वोट पड़े । विधानसभा में फ्लोर टेस्ट के दौरान RJD के विधायक चेतन आनंद ने पाला बदलते हुए सत्ता पक्ष के लिए वोटिंग की । नीतीश के पक्ष में वोटिंग को लेकर उन्होंने खुलासा भी किया ।
आपको बता दें रविवार देर रात चेतन आनंद तेजस्वी यादव के आवास पर ही थे । तेजस्वी यादव के घर पर क्रिकेट खेलते हुए उनकी तस्वीरें वायरल हुई थीं । बाद में रात को ही नाटकीय ढंग से परिजनों की शिकायत पर पुलिस उन्हें खोजने आई थी । बताया गया कि चेतन आनंद के छोटे भाई ने पुलिस में उनके अपहरण किए जाने को लेकर शिकायत की थी । इसके बाद चेतन की पुलिस खोजबीन कर रही थी । पुलिस की टीम रात में ही तेजस्वी यादव के आवास पर पहुंची थी और चेतन को वहां से लेकर गई थी ।