तेजप्रताप क्यों लड़ना चाहते हैं अपने पिता लालू यादव की सीट से चुनाव, पढ़ें पूरी खबर
बिहार के मंत्री तेजप्रताप यादव ने संकेत दिया है कि वह सारण सीट से लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं। इस सीट से उनके पिता और राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद कई बार जीत चुके हैं। सारण जिले के दौरे के दौरान, राजद नेता तेजप्रताप ने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए यह बात कही। पत्रकारों ने उनसे छपरा से चुनाव लड़ने की संभावना के बारे में पूछा था। यह संसदीय क्षेत्र पहले इसी नाम से जाना जाता था।
आपको बता दें तेजप्रताप ने संवाददाताओं से कहा- ‘मैं तो अभी मंत्री हूं। यदि जनता की ओर से मांग उठेगी तो क्यों नहीं? कोई भी नेता चुनावी मुकाबले से दूर नहीं जाना चाहेगा यदि उसके समर्थक चाहते हों कि वह चुनावी मुकाबले में उतरें।’ तेज प्रताप यादव के छपरा-सारण से चुनाव लड़ने की इच्छा को एक रणनीति का हिस्सा मानते हैं। जानकारों का कहना है कि लालू यादव की सीट से चुनाव लड़कर तेज प्रताप यादव केंद्र की राजनीति में जाना चाहते है। इसके पीछे यह वजह माना जा रहा है कि वे छपरा-सारण से चुनाव जीत कर केंद्र में लालू यादव का वारिस बनना चाहते हैं।
वही तेज प्रताप यादव के लालू यादव की सीट से चुनाव लड़ने की इच्छा के बारे में राजनीतिक विश्लेषकों का यह भी मानना है कि इस पूरी कवायद के बीच पुराने वोटरों को लुभाने की कोशिश है। लालू प्रसाद यादव ने छात्र जीवन में छपरा से ही अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत की थी। चार दशक से अधिक समय से लालू यादव का इस क्षेत्र के लोगों से जुड़ाव रहा है। अब तेज प्रताप यादव इस क्षेत्र से चुनाव लड़कर अपने पिता की विरासत को संभालना चाहते हैं।