आखिर क्यों चर्चा में बाबा बागेश्वर धाम सरकार ? जानें क्या पूरा विवाद?

 आखिर क्यों चर्चा में बाबा बागेश्वर धाम सरकार ? जानें क्या पूरा विवाद?

बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री इन दिनों विवादों में घिरे हैं I धीरेंद्र शास्त्री पर अंधविश्वास को बढ़ावा देने का आरोप है I इसके साथ ही उनपर नागपुर में कथा बीच में ही छोड़कर भागने का आरोप भी लगा है I हालांकि धीरेंद्र शास्त्री लगातार अपने प्रतिद्वंदियों पर पलटवार कर रहे हैं I दरअसल, कुछ लोगों ने धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की प्रैक्टिस को ढकोसला बताया है और उनके चमत्कार को चुनौती दी है I

वहीं, छत्तीसगढ़ के रायपुर में कथा कर रहे धीरेंद्र शास्त्री ने चुनौतियों को स्वीकार किया है और कहा है कि जिन लोगों को आशंका है, वो मेरे दरबार में आ सकता है I दावा किया जा रहा है कि बागेश्वर धाम अपने भक्तों की मनोकामनाओं को पूर्ण करते हैं, जिसको लेकर लोगों में उनकी कथा कराने को लेकर होड़ मची हुई है I

जाने क्या है पूरा विवाद?

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का कहना है कि उन पर भगवान हनुमान जी की विशेष कृपा है और वह उनकी प्रेरणा से ही लोगों की समस्याओं को दूर करना का प्रयास करते हैं I जबकि कुछ लोगों ने उन पर अंधविश्वास फैलाने के आरोप लगाए हैं, जिसके चलते नागपुर में उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है I उन पर यह केस अंध श्रद्धा निर्मूलन समिति की ओर से दर्ज कराया गया है I समिति ने उन पर गंभीर आरोप लगाए हैं व पुलिस से उनके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है I समिति के पदाधिकारियों ने कहा कि अगर पुलिस कार्रवाई नहीं करती तो वो कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे I

संबंधित खबर -