विवाह समारोह में लौटेगी रौनक : बैंड बाजा, मैरिज हॉल, टेंट शमियाना से लेकर होटल की बुकिंग शुरू

 विवाह समारोह में लौटेगी रौनक : बैंड बाजा, मैरिज हॉल, टेंट शमियाना से लेकर होटल की बुकिंग शुरू

कोरोना लॉकडाडन पर लगी पाबंदियां अब धीरे-धीरे कम हो रही है। अनलॉक चार के दिषा निर्देश आने के बाद शादियों के लिए महीनों पहले प्लानिंग की गई के लिए अब बुकिंग जोरों पर है। मैरिज हॉल, टेंट-षमियाना, होटल तक की बुकिग में तेजी आई है। नवम्बर दिसम्बर महीने में कम लग्न होने के चलते जिनकी शादी पहले से तय है। वे शादी कार्यक्रम के की तैयारियों में जुट गये है। ऑल बिहार टेंट डेकोरेटर्स वेलफेयर एसोसिएषन के सचिव नॉलेज कुमार के मुताबिक नवंबर और दिसम्बर महीने के लगन को देखते हुए शादी समारोह हेतु बुकिंग में काफी तेज आई है। कोरोना के चलते लगातार काम नहीं मिलने की वजह से लोगों को काफी नुकसान हुआ है। इसके बावजूद टेंट, पंडाल, होटल, मैरिज हॉल के रेट में वृद्धि नही की गयी है।
कैटरर बुकिंग में मैरिज हॉल, मैरिज गार्डन आदि शामिल होते है। लेकिन घरों में शादियों समारोह को देखते हुए कैटरर की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है। कैटरिंग राजेन्द्र नगर के रहने वाले षंकर कुमार कहते है कि नवंबर और दिसम्बर महीने की लगन की तिथियों में बुकिंग के अलावा अन्य पार्टी समारोहों के लिए बुंकिग तेज हो गयी है। षादी समारोह में अतिथियों की संख्या बढ़ाने से मैरिज हॉल, होटल, कम्युनिटी हॉल और वैक्वेट हॉल मालिकों राहत मिली है। पहले शादी समारोह में अधिकतम 50 अतिथियों को बुलाने की सीमा थी। होटल, मैरिज हॉल आदि का आयोजन इतने कम अतिथियों में काफी खर्चीला साबित हो रहा था। सरकार से लगातार आग्रह किया जा रहा था कि समारोह में अतिथियों की संख्या को बढ़ाया जाए। संवाददाता, एबी बिहार न्यूज।

संबंधित खबर -