दिल्ली में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए क्या बंद हो जाएँगे स्कूल, आज DDMA की बैठक
राजधानी दिल्ली में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए चौथी लहर की आंशका जताई जा रही है। ऐसे में पैरेंट्स में अपने बच्चों को स्कूल भेजने को लेकर चिंतित है। बीते सोमवार को दिल्ली में 501 नए मामले मिले थे I जिससे पॉजिटिविटी रेट 7.72 पर पहुंच गई। ऐसे में बच्चों को स्कूल भेजना पैरेट्स के लिए चिंता का विषय बन गया है।
मिली जानकारी के अनुसार पिछले कुछ दिनों में 50 स्कूली छात्रों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। सभी छात्र निजी स्कूल के बताए जा रहे हैं। आज 20 अप्रैल को DDMA की बैठक में स्कूलों को लेकर कुछ फैसला लिए लिया जायेगा। इससे पहले रविवार को शिक्षा निदेशालय ने दिल्ली के सभी स्कूलों से उनके यहां के सभी कोविड-19 संक्रमित स्टाफ और स्टूडेट्स का डेटा मांगा है।
आपको बता दें स्कूलों से कहा गया है कि गूगल फॉर्म में इसे अपडेट करें। कहा जा रहा है कि दिल्ली डिजास्टर मैनेमेंट अथॉरिटी की बैठक के लिए यह सभी डेटा इकट्ठा किया जा रहा है। बैठक में स्कूलों को लेकर और शहर में मास्क अनिवार्य करने को लेकर फैसला लिया जा सकता है। नेशनल प्रोग्रेसिव स्कूल कांफ्रेंस की चेयरपर्सन सुधा आचार्य का कहना है कि सभी स्कूल डेटा दे रहे हैं।