बिहार में लगेगा लॉकडाउन? नीतीश कुमार करेंगे फैसला
कोरोना को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज सोमवार को उच्च स्तरीय बैठक बुलायी. बैठक में डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद, रेणु देवी, स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत, चीफ सेक्रेटरी त्रिपुरारी शरण समेत वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिलों के डीएम और एसपी शामिल हुए. हाईलेवल मीटिंग इस में तमाम उस पहलुओं पर विचार विमर्श किया गया, जिससे कि प्रदेश में कोरोना के फैलाव को रोका जा सकें. सभी अधिकारियों की राय से सीएम नीतीश अवगत हुए.
कहा जा रहा है कि कल क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक होने वाली है. आपदा प्रबंधन ग्रुप की बैठक में तमाम बातों पर विस्तार से चर्चा होगी. बिहार में लॉकडाउन लगाने को लेकर अधिकारियों से मिली फीडबैक पर भी विचार किए जाने की संभावना बतायी गयी है. जानकारों की मानें तो कल की बैठक में बिहार में लॉकडाउन लगाने की संभावना सबसे ज्यादा है. एक सप्ताह या फिर दो सप्ताह का लॉकडाउन बिहार में लग सकता है.
उच्च स्तरीय बैठक में मौजूद लोग और वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े सभी डीएम और एसपी से फीडबैक लेने के बाद सीएम नीतीश ने कई निर्देश दिए. कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करने और कराने को लेकर उन्होंने पुलिस प्रशासन को निर्देश दिया. उन्होंने अधिकारियों से साफ तौर पर कहा कि कोरोना मरीज के इलाज में कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि बिना मतलब घर से बाहर निकलने वालों पर विशेष नजर रखी जाए. अनुमंडल स्तर पर कोरोना मरीज का इलाज कराने की व्यवस्था की जाए. आईएमए ने बिहार में लॉकडाउन लगाने की मांग की है, जिसपर विचार किया जा रहा है. इसके अलावा कोर्ट ने भी राज्यों से लॉकडाउन लगाने पर विचार करने को कहा है .