संसद का शीतकालीन सत्र आज से शुरू, इस अवसर पर PM नरेंद्र मोदी बोले सरकार हर सवाल का जवाब देने को तैयार

 संसद का शीतकालीन सत्र आज से शुरू, इस अवसर पर PM नरेंद्र मोदी बोले सरकार हर सवाल का जवाब देने को तैयार

संसद का शीतकालीन सत्र आज 29 नवंबर, सोमवार से शुरू हो रहा है। आज संसद सत्र के पहले दिन ही मोदी सरकार तीनों कृषि कानून को वापस लेने का विधेयक सदन में पेश करेगी। जानकारी के अनुसार सरकार सबसे पहले लोकसभा में कृषि कानून निरस्त विधेयक पेश करेगी। उसके बाद इसे राज्यसभा में ले जाया जाएगा। वही केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर पहली बार लोकसभा में कृषि कानून निरसन विधेयक 2021 पेश करेंगे।

बताया जा रहा है कि संसद का शीतकालीन सत्र हंगामेदार होने वाला है, क्योंकि विपक्ष ने कई मुद्दों पर चर्चा की मांग की है। हालांकि, इस दौरान विपक्षी एकता कमजोर पड़ती दिखाई दे रही है। सत्र के पहले दिन कांग्रेस की ओर से बुलाई गई विपक्ष की बैठक में TMC और AAP ने हिस्सा नहीं लिया है। कृषि कानून निरसन विधेयक के अलावा, अन्य 26 बिल भी सरकार के एजेंडे में हैं। यही वजह है कि भाजपा और विपक्ष ने अपने-अपने सांसदों को उपस्थित होने के लिए व्हिप जारी किया है।

आपको बता दें PM नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह अहम अवसर है। अब हमें रचनात्क चर्चा करके देशहित में आगे बढ़ना चाहिए। पीएम मोदी ने कहा कि सरकार हर सवाल का जवाब देने को तैयार है।इसलिए रचनात्मक चर्चा होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि संसद में सरकार और उसकी नीतियों के खिलाफ आवाज प्रखर होनी चाहिए, लेकिन संसद और चेयर की गरिमा भी बनाए रखनी चाहिए। सरकार हर मुद्दे पर खुलकर चर्चा करने को तैयार है। पिछले सत्र के बाद कोरोना की विकट स्थिति में भी देश ने 100 करोड़ से ज्यादा कोरोना टीके लगाए हैं। इस दिशा में हम और तेजी से आगे बढ़ रहे हैं।

संबंधित खबर -