भारत की नयी स्पेस पॉलिसी से अब विदेशी कम्पनियां भी बना सकेंगी अपना सॅटॅलाइट और ग्राउंड स्टेशन

 भारत की नयी स्पेस पॉलिसी से अब विदेशी कम्पनियां भी बना सकेंगी अपना सॅटॅलाइट और ग्राउंड स्टेशन

देश की नयी स्पेस पॉलिसी में अब सिर्फ भारत के प्राइवेट सेक्टर को ही नहीं बल्कि विदेशी कंपनियों को भी निवेश कि मंज़ूरी मिल सकती है| टाइम्स ऑफ़ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक डिपार्टमेंट ऑफ़ स्पेस के सेक्रेटरी के.सिवन ने कहा कि ये पहल पॉलिसी का जल्द ही हिस्सा होगी| इसमें एफडीआई को मंजूरी स्पेस सेक्टर में दी जा सकती है, जिसमें विदेशी कम्पनियाँ,भारतीय कम्पनियों के साथ मिलकर या उनके बिना भारत में स्पेस से सम्बंधित कार्यों को करने में सक्षम होंगी|

के.सिवन ने कहा कि हम स्पेस सेक्टर में अब पूरी क्षमता से आगे बढ़ने के लिए तैयार हैं| विदेशी कम्पनियां देश में सॅटॅलाइट और लांच व्हीकल बना सकेंगी| यहाँ ग्राउंड स्टेशन का निर्माण कर सकेंगी और स्पेस्पोर्ट्स का इस्तेमाल कर पाएंगी तब तक जब तक वो भारत में रहती हैं|  

संबंधित खबर -