बक्सर : डीएम के आदेष के बिना ही खुल गए मॉल एवं अन्य दुकानें

 बक्सर : डीएम के आदेष के बिना ही खुल गए मॉल एवं अन्य दुकानें

बक्सर ब्रहमपुर में सोमवार को जिलाधिकारी के आदेश के बाद भी मॉल एवं अन्य दुकानें खुली रही। मॉल एवं दुकानों के खुलने से बाजार में चहल पहल देखी गयी, जैसे कोरोना कोई अतीत की बात हो हालांकि कोरोना का खतरा पहले से ज्यादा कई गुना बढ़ा हुआ है। लेकिन लोगों को इसका कोई डर ही नही है।
बाजार में चेहरे पर मास्क मुष्किल से एक प्रतिशत लोगों को देखा गया जबकि प्रशासन द्वारा निर्धारित नियम के तहत मास्क सबको लगाना अनिवार्य किया गया है। सब्जी, फल की दुकानें पूरे दिन खुले रहने से कई बार ब्रहमपरु सड़क पर जाम की स्थिथि उत्पन्न हो गई। डीएम के इजाजत के बिना ही कई मॉल, सब्जी एवं फल की दुकानें पूरे दिन खुल रहे है।
जिलाधिकारी आदेश के तहत मॉल, धार्मिक संस्थान खोलने के लिए 6 सितंबर के बाद अधिसूचना जारी की जाएगी। लेकिन इस आदेश के बावजूद दुकानदार अपनी दुकान खोलकर ग्राहक का इंतजार करते नजर आए। कुछ दुकानों पर सोशल डिस्टैंसिंग को नजर अंदाज भी किया जा रहा है जो कि आने वाले समय के लिए बेहद ही खतरनाक साबित हो सकता है। फल, सब्जी, मीट और मछली की दुकानें सारे दिन खुली रही इससे पता चलता है कि डीएम के आदेश की धज्जियां उड़ायी जा रही है। संवाददाता, एबी बिहार न्यूज।

संबंधित खबर -