बिना इनविटेशन कार्ड व टिकट के गणतंत्र दिवस समारोह में आने की नहीं होगी इजाजत
कोरोना के चलते इस बार 26 जनवरी को होने वाली गणतंत्र दिवस परेड में कई बदलाव किए गए हैं।
कोविड-19 की वजह से परेड की लंबाई कम की गई है और कार्यक्रम में शरीक होने वालों की संख्या भी 25 हजार तक सीमित कर दी गई है। साथ ही पुलिस की तरफ से यह भी साफ कर दिया गया है कि लोग बिना टिकट या फिर बिना इनविटेशन कार्ड के नहीं पहुंचे। यह जानकारी दिल्ली पुलिस ने ट्वीट के जरिए दी है।
पुलिस ने साफ तौर पर कहा है कि जिन लोगों के पास परेड पास नहीं है और जिन लोगों के पास टिकट नहीं है, वे कृपया यहां न आए। वे अपने घरों में ही रहें। इस बार परेड का विजय चौक से शुरू होकर नेशनल स्टेडियम तक ही जाएगी। दरअसल गणतंत्र दिवस परेड राजपथ से शुरू होकर लाल किले तक जाती थी।
परेड की लंबाई इस बार होगी आधी से भी कम
परेड की लंबाई इसके पहले 8.2 किलोमीटर होती थी, लेकिन इस बार विजय चौक से नेशनल स्टेडियम तक परेड होगी तो उसकी लंबाई घटकर 3.3 किलोमीटर हो जाएगी। परेड देखने का मौका भी इस बार कम लोगों को मिलेगा, जहां हर साल गणतंत्र दिवस परेड देखने के लिए एक लाख, 15 हजार लोग मौजूद रहते थे, वहीं इस बार 25 हजार लोग ही मौजूद रहेंगे। टिकट व पास की संख्या भी कम की गई है, ताकि कोविड के इस दौर में ज्यादा भीड़ एकत्र न हो सके।