कोरोना से पति की मौत के बाद घर से निकाली गयी महिला और फिर हाई वोल्टेज ड्रामा

 कोरोना से पति की मौत के बाद घर से निकाली गयी महिला और फिर हाई वोल्टेज ड्रामा

हाजीपुर में देर रात हाई वोल्टेज फैमिली ड्रामा दिखा. तमाशा देखने तमाशबीनो की भीड़ इकट्ठा हुई और बवाल हुआ, तो पुलिस मौके पर पहुँच भीड़ को खदेड़ती दिखी. तमाशे और पुलिस की कारवाही के बीच एक महिला खुद को पुलिस से बचाने के लिए बिच सड़क चीखती चिल्लाती दिखी.

पूरा वाकया हाजीपुर शहर के बीचो बिच नगर थाने के चंद कदमो की दूरी पर हुआ. हाजीपुर अस्पताल रोड के एक मकान के सामने , देर रात , क महिला अपने दो बच्चो के साथ ससुराल के गेट पर धरने पर दिखी. ससुराल के मकान में घुसने की जिद्द कर रही बहु के हाई वोल्टेज ड्रामे और हंगामे को देखने तमाशबीनो की भीड़ इकट्ठा थी. पुलिस भी मौके पर थी लेकिन तमाशे और हंगामे के बीच एक किनारे पर खड़ी थी.

बच्चो के साथ ससुराल पहुंची महिला का आरोप था की कोरोना की वजह से पति की मौत के बाद ससुराल वालो ने उनकी और उनके पति की सारी संपत्ति धोखे से हड़प लिया और ससुराल से फरार है. बच्चो की देखभाल की दिक्कत हुई तो महिला दिल्ली से अपने ससुराल हाजीपुर पहुंची , जिसके बाद ये पूरा ड्रामा दिखा.

संबंधित खबर -