अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर आज जमीन से आसमान तक महिलाओं का दबदबा, ट्रेन से लेकर विमान तक चलाएगी बेटियां
Happy International Women’s Day 2022 : अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर आज जमीन से लेकर आसमान तक महिलाओं का दबदबा दिखेगा। पटना एयरपोर्ट पर ATC से लेकर CNS तक महिलाओं के हाथ में विमानों को उड़ाने और उतारने का नियंत्रण रहेगा। पटना एयरपोर्ट के निदेशक भूपेश नेगी ने बताया कि अलग-अलग शिफ्ट होने व अन्य तकनीकी कारणों से विमान परिचालन का पूरा कमांड महिला अफसरों या कर्मियों के हाथ में नहीं दिया जाएगा।लेकिन अन्य विभागों में कार्यरत महिला अफसर व कर्मी पूरी तरह सक्रिय भूमिका निभाएंगी।
इसके अलावा सामान्य दिनों में भी महिलाएं अपनी बेहतर कार्यक्षमता दिखाकर योग्यता सिद्ध की हैं। निदेशक ने बताया कि इस बार एयरपोर्ट पर एक हेल्थ कैंप लगाया जाएगा। जहां महिलाकर्मी अपना स्वास्थ्य परीक्षण करा सकेंगी। आउटसोर्सिंग से जुड़े पुरुष कर्मियों को भी यह सुविधा होगी कि वे अपने घर की महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण नि:शुल्क करा सकेंगे।
आपको बता दें विशेष व्यवस्था के तहत आज अस्पतालों में भी जांच की व्यवस्था की गई है। एयरपोर्ट पर महिलाओं की संस्था कल्याणमयी द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कल्याणमयी पटना शाखा की अध्यक्ष रंजना नेगी और सचिव आशा यादव के नेतृत्व में विविध आयोजन किए जायेंगे। विमानन कंपनियों में स्पाइस जेट, इंडिगो, गो एयर, विस्तारा और एयर इंडिया की भी अलग अलग तैयारी है।