जन्माष्टमी पर पटना में महिलाओं में डिलीवरी कराने की लगी होड़, 300 से ज्यादा प्री-प्लान डिलीवरी

 जन्माष्टमी पर पटना में महिलाओं में डिलीवरी कराने की लगी होड़, 300 से ज्यादा प्री-प्लान डिलीवरी

कृष्ण जन्माष्टमी पर पटना में महिलाओं में डिलीवरी कराने की होड़ मची हुई है। महिलाएं कान्हा जैसा बेटा और राधा जैसी बेटी चाह रही हैं। पटना में ऐसी ही 300 महिलाएं हैं, जिन्होंने जन्माष्टमी पर डिलीवरी का प्लान बनाया था। डिलीवरी की डेट जन्माष्टमी के आसपास होने से डॉक्टरों से प्री-प्लान बुकिंग कराई थी।

आपको बता दें महिलाओ ने समय से पहले तो किसी ने डेट पूरी होने के बाद सर्जरी से डिलीवरी कराई। बेटी हुई तो राधा और बेटा हुआ तो मुरली थमाकर कान्हा नाम दे दिया। जन्माष्टमी पर डिलीवरी को लेकर महिलाओं में ऐसा उत्साह है कि वह इसके लिए काफी दिनों से प्री प्लान थीं। पटना की डॉक्टर सारिका राय, डॉक्टर अनुपमा शर्मा, डॉक्टर हिमांशु सहित अन्य बड़े अस्पतालों के डॉक्टरों से बातचीत में यह पता चला कि जन्माष्टमी को लेकर विशेष तैयारी है।

पटना में अनुमान है कि 300 से अधिक बच्चों की डिलीवरी का प्लान काफी पहले से तैयार है। अगर पटना जिले के अन्य अस्पतालों की बात करें जो राजधानी से दूर हैं, तो यह संख्या काफी अधिक होगी। अक्सर ऐसा होता है कि जिनकी डिलीवरी किसी खास अवसर के आस-पास होती है, वह अपने हिसाब से ही प्लान कर लेते हैं। इस बार जन्माष्टमी पर भी ऐसा ही हुआ है। गर्भवती महिलाएं आस पास डेट होने से जन्माष्टमी के लिए ही प्लान कर लीं। जन्माष्टमी भगवान श्री कृष्ण का पर्व है, महिलाएं चाहती हैं कि उनका बेटा भी कृष्ण जैसा नटखट और सुंदर हो।

संबंधित खबर -