औरंगाबाद में महिला ग्राम प्रधान प्रशिक्षण शिविर का आयोजन
औरंगाबाद (बुलंदशहर ) राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान योजना के अंतर्गत दो दिवसीय महिला ग्राम प्रधान प्रशिक्षण शिविर ब्लाक लखावटी के क्षेत्रीय ग्राम्य विकास संस्थान के सभागार में मंगलवार को प्रारंभ हुआ।
आपको बता दें शिविर में जनपद बुलंदशहर के ब्लाक अगौता, गुलावठी स्याना और अनूपशहर विकास खंडों की महिला ग्राम प्रधानों को नेतृत्व क्षमता,संचार कौशल, एवं लैंगिक समानता विषयों पर विषय विशेषज्ञों ने प्रशिक्षण दिया। यह प्रशिक्षण शिविर अनावासीय था।
प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर अंकित भड़ाना, पिंकी शर्मा तथा उपनिदेशक पंचायत कार्यालय मेरठ मंडल से आये राजीव शर्मा, अभिषेक गुप्ता ने दिया। सहायक विकास अधिकारी पंचायत शीशपाल सिंह तथा 132 महिला ग्राम प्रधानों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। बुद्ववार को शिविर का समापन किया गया I