Women’s Day 2021 : सिम्पल साड़ी में ऐसे दिखें स्टाइलिश नारी, फैशन गाइड में नोट करें ये बेसिक टिप्स
पहली बार साड़ी पहनने की फीलिंग ही अलग होती है लेकिन जब साड़ी आपका रोजाना का पहनावा बन जाता है, तो आप इसे कैजुअल अंदाज में कैरी करने लगती हैं। जिससे कुछ समय बाद साड़ी कैरी करना बोरिंग लगने लगता है। ऐसे में आपको साड़ी को स्टाइलिश लुक देने के लिए कुछ स्टाइलिंग टिप्स को जरूर फॉलो करना चाहिए। 8 मार्च इंटरनेशनल वुमेन्स डे पर आप कुछ अलग अंदाज में ड्रेसअप ये टिप्स आपकी मदद करेंगे-
एवरग्रीन पर्ल ज्वैलरी
आप अगर सिम्पल स्टाइल के साथ साड़ी कैरी करना चाहती हैं, तो आप फ्लोरल साड़ी पर वाइट पर्ल ज्वैलरी पहन सकती हैं। इससे आपको बेहद क्लासी लुक मिलेगा। पर्ल ज्वैलरी हर साड़ी के साथ आसानी से मैच हो जाती है।
फ्यूजन टच
आजकल फ्यूजन लुक काफी ट्रेडिंग है। आपको भी साड़ी को अलग स्टाइल में पहनना हो, तो साड़ी के साथ कोई लॉन्ग एथनिक या फिर सिम्पल जैकेट पहन लें। आपका लुक परफेक्ट लगेगा।
हैवी सिल्क साड़ी
एम्ब्रायडरी या फिर वाइड बॉर्डर साड़ी का भी एक अलग ही क्रेज देखने को मिलता है। क्लासी लुक के लिए आपको इस साड़ी के साथ मिनिमल मेकअप रखते हुए बस पोटली कैरी करनी है। कई बार ऐसी हैवी साड़ी के साथ लेडीज ओवर जूलरी कैरी कर लेती है, जिससे पूरा लुक खराब हो जाता है।
पोलका डॉट रेडी टू वेयर
आपको अगर फैशन को लेकर कंफ्यूजन होती है, तो आप अपने वार्डरोब में हमेशा पोलका डॉट यानी बॉबी प्रिंट साड़ी जरूर रखें। इसे आप किसी भी मौके के हिसाब से स्टाइलिश ब्लाउज और मैचिंग ज्वैलरी के साथ टीमअप करके पहन सकती हैं।
सीक्वेन साड़ी
ट्रेडिशनल फंक्शन हो या फिर नाइट पार्टी, सीक्वेन साड़ी हमेशा ही आपको स्टनिंग लुक देती है। इस साड़ी की सबसे खास बात यह है कि इसके साथ आपको हैवी मेकअप या जूलरी कैरी करने की टेंशन नहीं होती। आपको इस साड़ी के साथ स्टाइलिश ब्लाउज ही रखना चाहिए।
स्टाइलिश ब्लाउज
किसी भी सिम्पल साड़ी को स्टाइलिश बनाने का सबसे बेसिक फंडा है कि स्टाइलिश डिजाइन वाला ब्लाउज साड़ी के साथ टीमअप किया जाए। आप रफल, बैकलेस, फुल स्लीव्स, कॉलर, की-होल, ब्लाउसन जैसे पैटर्न के ब्लाउज ट्राई कर सकती हैं।