Women’s World Cup 2022 : भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश को 110 रन से हराया, वुमेंस वर्ल्ड कप 2022 में ये तीसरी जीत

 Women’s World Cup 2022 : भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश को 110 रन से हराया, वुमेंस वर्ल्ड कप 2022 में ये तीसरी जीत

Women’s World Cup 2022 : आईसीसी महिला वर्ल्ड 2022 में भारतीय क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश को 110 रन से हरा दिया है। भारत और बांग्लादेश के बीच 22वां लीग मैच हैमिल्टन के सेडन पार्क स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने जीत हासिल की। मिताली राज की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 110 रन से हरा दिया। भारतीय टीम की वुमेंस वर्ल्ड कप 2022 में ये तीसरी जीत है। इसी जीत के साथ टीम अंकतालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है।

आपको बता दें इस मैच में बांग्लादेश के सामने टीम भारत ने 230 रन का लक्ष्य रखा था, जिसके जवाब में बांग्लादेश की पारी 40.3 ओवर में 119 रन पर सिमट गई और मुकाबला 110 रन से हार गई। इसी के साथ टूर्नामेंट के सेमीफाइनल की रेस से बांग्लादेश का सफर समाप्त हो गया। हालांकि, बांग्लादेश की टीम अभी दो और मैच खेलेगी, लेकिन अब टीम के लिए सेमीफाइनल में पहुंचना नामूमकिन है।

इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला कप्तान मिताली ने ली। स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई, लेकिन 5 गेंद के अंदर भारतीय टीम बैकफुट पर चली गई। भारत ने मंधाना, शेफाली और मिताली का विकेट गंवाया। स्मृति मंधाना 30 रन बनाकर आउट हो गई। जबकि शेफाली वर्मा 42 रन बनाकर पवेलियन लौटीं। दोनों ने पहले विकेट के लिए 74 रनों की साझेदारी निभाई, लेकिन 4 गेंद के अंदर दोनों ही पवेलियन लौट गईं। इसके बाद कप्तान मिताली राज गोल्डन डक पर आउट हुईं। उसके बाद यास्तिका भाटिया ने हरमनप्रीत कौर के साथ पारी को आगे बढ़ाया। भारतीय टीम ने 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 229 रन बनाए थे।

संबंधित खबर -