World Most Polluted Cities:दुनिया के 10 सबसे प्रदूषित शहरों की लिस्ट जारी, दिल्ली समेत भारत के 3 शहर टॉप 5 में शामिल

भारत समेत दुनिया के अलग-अलग शहरों में लोगों को वायु प्रदूषण की वजह से सांस लेने में तकलीफ हो रहा है I दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई शहरों की हवा इन दिनों बेहद ही जहरीली हो गई है I इस दुनिया के 10 सबसे प्रदूषित शहरों की लिस्ट जारी हो गई है I इस लिस्ट में दिल्ली पहले स्थान पर है, दूसरे स्थान पर पाकिस्तान का लाहौर शहर है I टॉप 5 सबसे प्रदूषित शहरों की लिस्ट में भारत के 3 शहर शामिल हैं I
आपको बता दें दुनिया के 10 सबसे प्रदूषित शहरों की लिस्ट को स्विस ग्रुप आईक्यूएयर की तरफ जारी किया गया है I ये ग्रुप वायु प्रदूषण के आधार पर एयर क्वालिटी इंडेक्स तैयार करता है I लिस्ट के मुताबिक, देश की राजधानी दिल्ली, मुंबई और कोलकाता 10 सबसे खराब आबोहवा वाले शहरों में शामिल हैं I इस लिस्ट को तैयार करने के लिए 3 नवंबर सुबह 7.30 बजे के डाटा का इस्तेमाल किया गया है I हालांकि, तीन दिन बाद भी दिल्ली समेत प्रमुख शहरों की हवा का हाल वैसा ही है I
लिस्ट को देखने से पता चलता है कि 519 AQI के साथ दिल्ली दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर है I इसके बाद दूसरे स्थान पर 283 AQI के साथ पाकिस्तान का लाहौर है I फिर 185 AQI के साथ कोलकाता तीसरे स्थान पर है I इसके बाद चौथे स्थान पर मुंबई का नंबर आता है, जहां AQI 173 रिकॉर्ड किया गया I पांचवें नंबर पर खाड़ी देश कुवैत की राजधानी कुवैत सिटी है, जहां आईक्यूएयर ने 165 AQI रिकॉर्ड किया I बांग्लादेश की राजधानी ढाका को छठे स्थान पर रखा गया है, जहां AQI 159 है I मिडिल ईस्ट के एक और देश इराक की राजधानी बगदाद को सातवां स्थान मिला है, जहां की हवा की गुणवत्ता 158 पर है I इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता 158 AQI के साथ आठवें, कतर की राजधानी दोहा 153 AQI के साथ नौवें और चीन का वुहान शहर 153 AQI के साथ 10वें स्थान पर रहे हैं I