दिल्ली में वर्ल्ड रोबोटिक्स चैंपियनशिप का हुआ आयोजन, बिहार के बच्चें रोबो सॉकर चैलेंज में रहें फर्स्ट रनर अप

 दिल्ली में वर्ल्ड रोबोटिक्स चैंपियनशिप का हुआ आयोजन, बिहार के बच्चें रोबो सॉकर चैलेंज में रहें फर्स्ट रनर अप

दिल्ली में वर्ल्ड रोबोटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन किया गया I जिसमें देश-विदेश से कई बच्चों ने हिस्सा लिया। इस चैंपियनशिप में पटना के श्रीकृष्ण विज्ञान केंद्र की ‘अर्दुबोट्ज़ टीम’ रोबो सॉकर चैलेंज में फर्स्ट रनर अप रही। उन्हें सिल्वर मेडल, प्रमाण पत्र और 50,000 पुरस्कार राशि से सम्मानित किया गया।

आपको बता दें इस रोबो सॉकर चैलेंज में चार बच्चों ने हिस्सा लिया, जिसमें सौमित्र, हरी ओम, आशीष और ऋषव आनंद शामिल थें। इसे टीम को लीड श्रीकृष्ण विज्ञान केंद्र में इनोवेशन हब के मेंटर गौरव कुमार पंडित ने किया। इस रोबो सॉकर चैलेंज में विभिन्न देशों से 200 टीमों ने भाग लिया था। यह चैंपियनशिप 25-27 जुलाई तक चली।

रोबो सॉकर विश्व रोबोटिक्स चैम्पियनशिप सीरीज टेक्नोक्सियन की सबसे प्रसिद्ध चैलेंज में से एक है, जहां 3 वायरलेस बॉट प्रतिद्वंद्वी से ज़्यादा गोल मारने के उद्देश्य से एक बड़े आकार के मैदान के चारों ओर एक बॉल का पीछा करते हैं। यह गेम युवाओं को विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित सीखते हुए रोबोटिक चुनौतियों को हल करने और क्रिएटिव बॉट बनाने का अवसर देता है। बॉट डिज़ाइन करने का सबसे फायदेमंद हिस्सा यह है कि छात्र मौज-मस्ती करते हैं, एक टीम के रूप में एक साथ काम करते हैं। इस चैंपियनशिप में अलग-अलग तरह के कम्पटीशन हुए। पटना के श्रीकृष्ण विज्ञान केंद्र से कुल 4 टीम ने इसमें भाग लिया, जिसमें 8 बच्चें थें। 

संबंधित खबर -