World Smile Day 2022: आज है वर्ल्ड स्माइल डे, जानें कब से मनाया जाता है ?

 World Smile Day 2022: आज है वर्ल्ड स्माइल डे, जानें कब से मनाया जाता है ?

World Smile Day : दुनियाभर में हर साल अक्टूबर महीने का पहला शुक्रवार वर्ल्ड स्माइल डे के रूप में मनाया जाता है। इस दिन को मनाने का सबसे पहला विचार अमेरिका के एक आर्टिस्ट हार्वे बॉल को आया था। हार्वे बॉल वही आर्टिस्ट हैं जिन्होंने सबसे पहले स्माइल फेस आइकॉन बनाए थे। इस खास दिन को मनाने के पीछे लोगों को मुस्कुराने का महत्व समझाना है।

इसकी शुरुआत करने वाले हार्वे बॉल हैं I Harvey Ball जोकि Worcester, Massachusetts के लिए काम करने वाले एक आर्टिस्ट हैंI मुस्कुराता हुआ स्माइली (Smiley) तो आपको अच्छे से याद ही होगाI जी हां! वही जिसे आप बहुत खुश होने पर अपनी ख़ुशी जाहिर करने के लिए दोस्तों को भेजते हैं, उस स्माइली को Harvey Ball ने ही डिजाइन किया थाI

कब से मनाया जाता है World Smile Day?

स्माइली को डिजाइन करने के कई साल बाद उन्हें यह आइडिया आया कि साल में कम से कम एक दिन तो ‘स्माइल’ को समर्पित करना ही चाहिएI इसलिए उन्होंने वर्ल्ड स्माइल डे (World Smile Day) का कांसेप्ट पेश कियाI साल 1999 से हर साल अक्टूबर (october) माह के पहले शुक्रवार (friday) को वर्ल्ड स्माइल डे (World Smile Day) मनाया जाने लगा I आज मुस्कुराने और ख़ुशी के इस मौके पर जानिए कि कैसे आप हर हालात में खुद को खुश रख सकते हैं I

संबंधित खबर -