Wrestlers protest:खिलाड़ियों ने दिल्ली पुलिस पर देर रात हमला करने और बदसलूकी करने का लगाया आरोप, पढ़े पूरी खबर
जंतर-मंतर पर बुधवार देर रात बवाल के बाद पहलवानों का देश के गृह मंत्री अमित शाह के नाम एक कथित पत्र वायरल हो रहा है I पत्र में देर रात हुई घटना का पूरा ब्योरा देते हुए खिलाड़ियों ने गृह मंत्री के सामने अपनी 4 मांगे रखी हैं I इनमें जरूरी सामान की लिस्ट भी है I खिलाड़ियों ने पत्र में दिल्ली पुलिस पर खिलाड़ियों पर हमला करने और उनके साथ बदसलूकी करने का भी आरोप लगाया है I वायरल हो रही चिठ्ठी पर बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक और विनेश फोगाट के हस्ताक्षर हैं I
आपको बता दें चिठ्ठी में कहा गया है कि दिल्ली पुलिस के एसीपी धर्मेंद्र ने 100 पुलिसकर्मियों के साथ हमला बोल दिया I इसमें दो लोगों दुष्यंत फोगाट और राहुल यादव के सिर फट गए I दोषियों पर कार्रवाई के साथ ही रेसलर्स ने कुछ जरूरी सामानों की लिस्ट गृह मंत्री अमित शाह को दी है और इसे धरनास्थल पर लाने की इजाजत मांगी है I इनमें वाटरप्रूफ टेंट, मजबूत स्टेज, पलंग, साउंड सिस्टम, गद्दे और कुश्ती मैट और जिम का सामान शामिल है I
तीन खिलाड़ियों द्वारा हस्ताक्षरित पत्र में कहा है कि ‘हम ओलंपियन 11 दिनों से अपनी मांगों को लेकर शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे हैं I 3 मई की रात लगभग 11 बजे जब हम अपने रात्रि विश्राम की व्यवस्था कर रहे थे तो दिल्ली पुलिस के एसीपी धर्मेंद्र ने 100 पुलिस वालों के साथ हम हमला कर दिया, जिसमें दुष्यंत फोगाट और राहुल यादव के सिर फोड़े गए I’ चिठ्ठी में आगे कहा गया कि अधिकारी ने विनेश फोगाट को गंदी गालियां दीं I साक्षी मलिक और संगीता फोगाट को पुरुष अधिकारियों ने धक्के मारे I