Wuhan: WHO की टीम से मिलना चाहता है कोरोना से पिता को खोने वाला बेटा…आखिर क्यों?

 Wuhan: WHO की टीम से मिलना चाहता है कोरोना से पिता को खोने वाला बेटा…आखिर क्यों?

कोरोना का आखिर सच क्या है, यह चीनी की कोई साजिश है या फिर स्वत: फैली महामारी? इसका पता लगाने के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन की टीम चीन में है।

चीन में कोरोना संक्रमण से जान गंवाने वाले एक शख्स के बेटे ने वुहान शहर पहुंची WHO की टीम से मिलने की मांग की है, ताकि सच्चाई सबके सामने आ सके। यह टीम पूरी दुनिया में महामारी फैलाने वाले CORONA के उत्पत्ति स्थल का पता लगाने पहुंची है।
WHO की टीम को कोरोना प्रभावित परिवारों से करनी चाहिए मुलाक़ात- झांग हाइ
इस पीड़ित शख्स ने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के विशेषज्ञों की टीम को उन प्रभावित परिवारों से मिलना चाहिए, जिनका आरोप है कि चीन सरकार उनकी आवाज दबा रही है। चीन ने महीनों तक चली बातचीत के बाद डब्ल्यूएचओ की टीम को वुहान शहर आने की अनुमति दी है। वुहान से ही कोरोना वायरस संक्रमण की शुरुआत हुई थी। बीजिंग ने ऐसा कोई संकेत नहीं दिया कि इन विशेषज्ञों को साक्ष्य जुटाने या प्रभावित परिवारों से मिलने की अनुमति दी जाएगी। इसने सिर्फ इतना कहा है कि टीम चीनी वैज्ञानिकों के साथ विचारों का आदान-प्रदान कर सकती है।
WHO न डाले चीन के अपराध पर पर्दा
WHO की टीम से मिलने की मांग करने वाले झांग हाइ ने कहा कि मैं उम्मीद करता हूं कि डब्ल्यूएचओ के विशेषज्ञ झूठ फैलाने का माध्यम नहीं बनेंगे। झांग के पिता की एक फरवरी 2020 को कोरोना वायरस संक्रमण से मौत हो गई थी। उन्होंने कहा, ‘हम लगातार सच की तलाश में हैं। यह एक आपराधिक कृत्य था और मैं नहीं चाहता कि डब्ल्यूएचओ की टीम इन आपराधिक कृत्यों पर पर्दा डालने के लिए चीन पहुंची हो।’


HINDI NEWS से जुड़ी ताज़ातरीन ख़बरों के लिए हमें FACEBOOK पर LIKE
और INSTAGRAM पर FOLLOW करें|
FACEBOOK-
https://www.facebook.com/112168940549956/posts/165198416
INSTAGRAM-
https://www.instagram.com/p/CGRZXkMhMlx/?igshid=1u7b09t08n

संबंधित खबर -