यमुना एक्सप्रेस-वे प्राधिकरण:औद्योगिक सेक्टर-10 के भूमि अधिग्रहण के लिए 610 करोड़ रुपए का भुगतान
विभिन्न महत्वपूर्ण औद्योगिक पार्कों को विकसित करने के उद्देश्य से निर्धारित सेक्टर -10 के लिए भूमि अधिग्रहण करने हेतु यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने आज बुधवार को 610 करोड़ रुपए गौतमबुद्धनगर जिला प्रशासन को भुगतान कर दिए। जेवर तहसील के तीन गांवों की लगभग 244 हेक्टेयर भूमि के लिए यह भुगतान किया गया है।
यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ अरुणवीर सिंह ने क्षेत्र में औद्योगिक विकास को तेजी से बढ़ावा देने के उद्देश्य से आज ही अपर जिलाधिकारी (भूमि अध्याप्ति) कार्यालय से सेक्टर 10 के लिए अधिग्रहित की जा रही भूमि के सापेक्ष धनराशि की आवश्यकता बताने के लिए कहा।अपर जिलाधिकारी द्वारा मांगी गई 610.43 करोड़ रुपए की धनराशि का तत्काल भुगतान कर दिया गया। इस धनराशि से जेवर तहसील के तीन गांवों म्याना, मकसूदपुर और आकलपुर की लगभग 244 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण किया जाएगा। इससे लगभग एक हजार किसान लाभान्वित होंगे।
उल्लेखनीय है कि यीडा द्वारा इन तीनों गांवों की भूमि को किसानों से सीधे क्रय किया जा रहा था।तीस प्रतिशत से अधिक किसानों ने सीधे प्राधिकरण को भूमि विक्रय भी कर दी। प्राधिकरण की नीति के तहत सीधे विक्रय करने वाले किसानों को विक्रय राशि के अलावा सात प्रतिशत आवासीय भूखण्ड भी देता है जबकि अधिग्रहण के तहत ली जाने वाली भूमि का मुआवजा भूमि अधिग्रहण अधिनियम 2013 के अन्तर्गत दिया जाता है। प्राधिकरण सूत्रों ने बताया कि सेक्टर -10 औद्योगिक गतिविधियों के लिहाज से बहुत महत्वपूर्ण होगा। इस सेक्टर में सेमी कंडक्टर बनाने वाली कंपनियों के अतिरिक्त कई प्रकार की औद्योगिक इकाइयों के अलग-अलग पार्क विकसित किए जाएंगे I