बिहार में बदलते मौसम में आंधी – पानी और व्रजपात को लेकर येलो अलर्ट जारी
बिहार में आज यानी बुधवार से मौसम में बदलाव होना शुरू हो गया है। राज्य के कई जिलों में अलसुबह तेज बारिश भी हुई है। मौसम विज्ञान केन्द्र ने राज्य में आंधी – पानी और व्रजपात को लेकर येलो अलर्ट जारी कर दिया है। बताया जा रहा है कि राज्य में 9 जून से लेकर 12 जून तक तेज बारिश के साथ व्रजपात होने की संभावना है।
आपको बता दें कि भीषण गर्मी के बाद आज सुबह से कई जगहों पर तेज बारिश हुई। पटना में अलसुबह करीब साढ़े तीन बजे से ही बारिश की टिप-टिप से लोगों की नींद खुली। उसके बाद जमकर बारिश होने लगी। यह बारिश खेती-किसानी के लिए अत्यंत लाभदायक होगा। हालांकि मौसम विज्ञानियों बताया है कि यह प्री-मानसून की बारिश है। राज्य में इस बार मानसून आने की संभावना समय से पहले यानी एक दो दिन पहले आ सकती हैं।वही, इस बार मानसून को झूमकर बरसने की उम्मीद की जा रही है।
गौरतलब है कि देश के अन्य क्षेत्रों में बीते एक दो दिनों में समय से पहले मानसून पहुंचने के बाद से इस बात की संभावना और ज्यादा बढ़ गई हैं और बिहार में भी मानसून समय से पहले पहुंचेगा। बता दें कि बिहार में मानसून की पहली बारिश पूर्णिया में 13 जून को होती है लेकिन इस बार यह बारिश 12 जून को होनी है । इसके साथ ही संभावना जतायी जा रही है कि बिहार के अन्य क्षेत्रों में भी मानसून 16 जून से झमाझम बरसेंगी।