बिहार के कैमूर पहुंचे योगी आदित्यनाथ, स्वागत में लगे ‘जय श्री राम’ के नारें

 बिहार के कैमूर पहुंचे योगी आदित्यनाथ, स्वागत में लगे ‘जय श्री राम’ के नारें

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा के चर्चित नेता और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की चुनावी जनसभा कैमूर में आयोजित हुई| उनका स्वागत उनके समर्थकों ने जय श्री राम के नारे के साथ किया| लोगों को संबोधित करते हुए योगी आदित्य नाथ ने कहा कि वे अयोध्या से भगवान् राम का सन्देश लेकर नवरात्रि में आए हैं|

रामगढ़ की व्याख्या करते हुए उन्होंने कहा कि विश्वामित्र की तपोभूमि से जुडी है रामगढ़ की भूमि| उन्होनें राम मंदिर के विषय में कहा कि हमने जो वायदा किया था वो हमने निभाया और राम मंदिर का शिलान्यास किया गया| राम मंदिर जल्द ही बनकर खड़ा हो जाएगा| बिहार की तरक्की सुनिश्चित करने के लिए एनडीए को फिर से शासन में लाया जाए,ऐसा योगीजी ने कहा|

बिहार और यूपी के रिश्ते की चर्चा करते हुए उन्होनें कहा कि बिहार और यूपी का बहोत गहरा व पुराना रिश्ता है| लॉकडाउन के दौरान प्रवासी मजदूरों की सेवा में उन्होनें अपने पूरे शासन को लगाया| योगीजी ने कहा कि लॉकडाउन में उनकी सरकार ने प्रवासी मजदूरों की सुविधाओं का ख़ास ध्यान रखा और बिहार की सीमा तक भिजवाया| योगीजी के साथ भाजपा के और भी कई स्टार प्रचारक जनसभा में मौजूद रहे|

संबंधित खबर -