स्वेटर की दुनिया में किया गया अनोखा इजाद, देखकर आप भी रह जायेंगे दंग

 स्वेटर की दुनिया में किया गया अनोखा इजाद, देखकर आप भी रह जायेंगे दंग

फैशन की दुनिया में आए दिन अजीबोगरीब एक्सपेरीमेंट होते रहते हैं| आउट ऑफ बॉक्स फैशन हमेशा लोगों का ध्यान जल्दी अपनी तरफ खींचता है| इन दिनों सर्दियों में ऐसी ही एक आउटफिट काफी चर्चा में है| सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होती ये आउटफिट स्वैटर, जर्सी और जैकेट पहनने वाले लोगों की वार्डरॉब में जल्दी ही जगह बना सकती है|

Photo Credit: 1AbbyRoad

2020 के टॉप लिस्टेड बिजारे फैशन में जगह बनाने वाली ये आउटफिट एक ‘आर्म वॉर्मर स्वैटर है| अगर इस आउटफिट को देखकर आप थोड़े हैरान हो गए हैं तो इसके बारे में थोड़ा समझा भी देते हैं| दरअसल, आर्म वॉर्मर ठंड से बचाने वाला एक स्वैटर है जिसे बाजुओं पर पहना जाता है| इस तरह की पोशाक पहले सिर्फ डांसर्स अपनी क्लास से पहले शरीर को गर्म रखने के लिए पहनते थे| लेकिन अब ये एक विंटर ट्रेंड ही बन गया है| अगर आपने इसे पहले कभी असलियत में नहीं देखा है तो आप इसे हाथों पर पहने जाने वाले किसी दस्ताने की तरह देख सकते हैं, जिन्हें कलाई और पंजों को गर्म रखने के लिए डिजाइन किया गया था|

कितनी है कीमत?

Photo Credit: 1AbbyRoad


आर्म वॉर्मर की लंबी बाजू और बड़े कॉलर आपको सर्दी में राहत देने का काम करेंगे| इस आउटफिट की बाजार में कीमत करीब 1,500 रुपए हो सकती है| हालांकि सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले आर्म वॉर्मर को लेकर कई तरह के मीम्स भी बनाए जा रहे हैं| कुछ यूजर इसे डिजाइन करने वाली कंपनी का भी मजाक बना रहे हैं|

संबंधित खबर -