आपका पालतू कुत्ता इस तरह से आपकी लाइफस्टाइल को बना सकता है बेहतर

 आपका पालतू कुत्ता इस तरह से आपकी लाइफस्टाइल को बना सकता है बेहतर
How pet boarding facilities are helping dog parents in the time of COVID-19  - Times of India

अगर आप यह सोचते हैं कि आप अपने पालतू कुत्ते की ख्याल रखते हैं तो आपको बता दें कि इससे आपको भी काफी फायदा होता है, क्योंकि पालतू कुत्ते आपकी लाइफस्टाइल को बेहतर बनाने में मदद कर सकते हैं।साफ शब्दों में कहे तो जब आप अपने कुत्ते की देखभाल करते हैं तो इसका सकारात्मक असर आप पर भी पड़ता है।अगर आप इस बात से वाकिफ नहीं है तो चलिए फिर आज इस बारे में जानते हैं।

तनाव और अवसाद से बनी रहती है दूरी

How Dogs Can Help with Depression | NAMI: National Alliance on Mental  Illness

हमारा ऐसा कहना गलत नहीं होगा कि घर में एक पालतू कुत्ते का होने का मतलब है कि आप खुद को अवसाद और तनाव से दूर कर रहे हैं।दरअसल, आप अपने कुत्ते के साथ कोई ऐसी बातें शेयर कर सकते हैं जो आपको तनाव और अवसाद का शिकार बना सकती हैं।साथ ही उनके साथ वक्त बिताने के कारण आपको अकेलेपन का अहसास नहीं होता, जो इन इन मानसिक विकारों का लक्षण माना जाता है।

होती है एक्सरसाइज

5 Ways to Improve a Dog's Quality of Life - My Animals

नियमित तौर पर अपने कुत्ते को सैर करवाना या फिर उनके साथ खेलना सिर्फ कुत्ते के स्वास्थ्य के लिए ही नहीं बल्कि आपके स्वास्थ्य के लिए अच्छा है, क्योंकि अपने कुत्ते के साथ सैर पर जाने से लेकर उनके साथ खेलते वक्त आपकी भी काफी ज्यादा एक्सरसाइज हो जाती है।

इसमें आपको काफी मजा तो आता ही है साथ ही आप शारीरिक और मानिसक रूप से भी काफी स्वस्थ रहते हैं।

हृदय संबंधी रोगों से भी बनी रहती हैं दूरी

Zwei junge Mädchen rennen mit Golden Retriever — Stockfoto © mvaligursky  #11512130

कई अध्ययनों में इस बात का जिक्र मिलता है कि जिन लोगों के पास पालतू कुत्ता होता है उनकी हृदय रोग जैसे हार्ट अटैक आदि के कारण मरने की संभावना काफी कम होती है।इसके अलावा, जब आपके जीवन में एक पालतू कुत्ता होता है तो उसकी देखभाल करते-करते आपके कोलेस्ट्रॉल और ट्राइग्लिसराइड्स का स्तर सामान्य और स्वस्थ रहता है।ऐसा शायद कुत्ते के आने के बाद आपकी सक्रिय जीवनशैली अपनाने के कारण हो सकता है।

हैप्पी हार्मोन्स की बढ़ती है मात्रा

Mujer y perro jugando con la pelota en el parque | Foto Premium

सिर्फ कुत्ता ही नहीं अगर आपने अन्य किसी जानवर को पालतू बनाया है जैसे बिल्ली या मछली आदि तो उन्हें देखकर यकीनन आपको बहुत अच्छा लगता होगा।वहीं, इस कारण आपको खुशी का भी अहसास होता होगा तो समझ जाइए कि आपके शरीर में तनाव हार्मोन कोर्टिसोल कम हो रहे हैं और हैप्पी हार्मोन सेरोटोनिन का स्तर बढ़ रहा है।दरअसल, नियमित तौर पर शरीर में हार्मोन के कारण कई बदलाव होते हैं जो आपके मूड को बदलते रहते हैं।

संबंधित खबर -