सामूहिक विहाह के सफल आयोजन के लिए युवा क्रांति रोटी बैंक का पटना में सम्मान

 सामूहिक विहाह के सफल आयोजन के लिए युवा क्रांति रोटी बैंक का पटना में सम्मान

नई वार्ता के उद्घाटन में युवा क्रांति रोटी बैंक के संस्थापक ई. विजय राज, सयुक्त सचिव व जंगल प्लानेट अध्यक्ष नीतू गुप्ता को बिहार विधानसभा सदस्य अलोक कुमार मेहता ने छपरा शहर में युवा क्रांति रोटी बैंक द्वारा सामुहिक विवाह के सफल आयोजन के लिए सम्मानित किया। मंजू गुप्ता (अपना ज्वेलर्स, पटना) ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों का जंगल प्लानेट द्वारा पौधा देकर स्वागत किया।

आपको बता दें कार्यक्रम में सम्राट चौधरी( पंचायती राज्य मंत्री, बिहार ) और मधु मंजरी ( मेयर प्रत्यासी,पटना ) को युवा क्रांति रोटी बैंक ने सावन के पावन पर्व में ज़रूरतमंद महिलाओं के वस्त्र वितरण के लिए उपहार स्वरूप साड़ी दी। ई.विजय राज ने कहा पटना शहर में जरुरतमंद लोगो के मदद के लिए हर सम्भव मदद के लिए हमारी टीम आगे रहेगी।*सामूहिक विहाह के सफल आयोजन के लिए युवा क्रांति रोटी बैंक का पटना में सम्मानI

नई वार्ता के उद्घाटन में युवा क्रांति रोटी बैंक के संस्थापक ई. विजय राज, सयुक्त सचिव व जंगल प्लानेट अध्यक्ष नीतू गुप्ता को बिहार विधानसभा सदस्य अलोक कुमार मेहता ने छपरा शहर में युवा क्रांति रोटी बैंक द्वारा सामुहिक विवाह के सफल आयोजन के लिए सम्मानित किया।

मंजू गुप्ता (अपना ज्वेलर्स, पटना) ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों का जंगल प्लानेट द्वारा पौधा देकर स्वागत कीया।कार्यक्रम में सम्राट चौधरी( पंचायती राज्य मंत्री, बिहार ) और मधु मंजरी ( मेयर प्रत्यासी,पटना ) को युवा क्रांति रोटी बैंक ने सावन के पावन पर्व में ज़रूरतमंद महिलाओं के वस्त्र वितरण के लिए उपहार स्वरूप साड़ी दी। ई.विजय राज ने कहा पटना शहर में जरुरतमंद लोगो के मदद के लिए हर सम्भव मदद के लिए हमारी टीम आगे रहेगी।

संबंधित खबर -