युवाशक्ति: पूर्णिया में 10वीं के छात्र ने बनाए 18 ड्रोन, आर्मी व किसानों के प्रति है लगाव

 युवाशक्ति: पूर्णिया में 10वीं के छात्र ने बनाए 18 ड्रोन, आर्मी व किसानों के प्रति है लगाव

बिहार के पूर्णिया के दसवीं का छात्र छोटी उम्र में ड्रोन बनाने में पारंगत हासिल कर चुका है। ड्रोन का ‘द्रोण’ अब तक वह 18 ड्रोन बना चुका है। वह ढाई सौ ग्राम से तीन किलोग्राम तक के ड्रोन को हवा में उड़ा चुका है।

एक ड्रोन बनाने पर वह कम से कम तीस हजार से अधिक से अधिक दो लाख रुपये तक खर्च कर चुका है। यह छह सौ मीटर से एक किलोमीटर तक उड़ान भरता है।

छह वर्षों से रिसर्च कर रहे पूर्णिया के छात्र शुभम कुमार की ड्रोन के माध्यम से किसान और जवान (भारतीय सेना) की मदद करना चाहता है। वह कहते हैं कि भारतीय सेना के लिए वह भारतीय ड्रोन का निर्माण करना चाहते हैं। पहाड़ी इलाके में ड्रोन के माध्यम से सैनिकों को साजोसामान पहुंचाने की हसरत उन्होंने संजो रखी है। उनका कहना है कि मजदूरों की किल्लत होती है। ड्रोन किसानों के भी काम आ सकता है। ड्रोन के माध्यम से किसान फसलों में दवा का छिड़काव कर रहे हैं। फसलों को पक्षी बर्बाद करते हैं, ड्रोन से इसकी भी रक्षा हो सकती है। घर, अपार्टमेंट, मॉल की सुरक्षा में भी ड्रोन अहम हो सकता है।

महज दस वर्ष की उम्र में विकास नगर निवासी शुभम कुमार ने ड्रोन बनाने की शुरूआत की। मां-बाप ने बहुत कहा यह पढ़ने की उम्र है, मगर शुभम को कुछ नया करने का जुनून था। कुछ गलती हुई। क्रैश भी हुआ। मगर एक दिन ड्रोन ने उड़ान भर ली। देखते ही देखते 18 अलग-अलग रंग-रूप, वजन के ड्रोन को वह बना चुका है। उनकी मेहनत का ही नतीजा है कि दसवीं के छात्र शुभम के द्वारा बनाया गया ड्रोन पॉलिटेक्निक कॉलेज के स्टूडेंट के काम आया। पॉलिटेक्निक के स्टूडेंट अब इस ड्रोन से रिसर्च करने की सोच रहे हैं।

शुभम कुमार कहते हैं कि भविष्य में ड्रोन की काफी मांग होगी। कुछ दशक बाद ड्रोन का इस्तेमाल विदेश ही नहीं अपने देश में भी तेजी से होगा। घर, बाहर, दफ्तर, खेत-खलिहान हर ओर ड्रोन का प्रयोग किया जाएगा।

PLEASE DO LIKE, COMMENT AND SHARE

STAY TUNED FOR REGULAR NEWS UPDATES

DO VISIT OUR SOCIAL MEDIA HANDLES

FACEBOOK-

https://www.facebook.com/112168940549956/posts/1651984136

INSTAGRAM-

https://www.instagram.com/p/CGRZXkMhMlx/?igshid=1u7b09t0h58n

संबंधित खबर -