यूट्यूबर मनीष कश्यप और उनके वकील को सुप्रीम कोर्ट से उम्मीद, आज याचिका पर होगी सुनवाई

 यूट्यूबर मनीष कश्यप और उनके वकील को सुप्रीम कोर्ट से उम्मीद, आज याचिका पर होगी सुनवाई

यूट्यूबर मनीष कश्यप की याचिका पर आज सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है I मनीष कश्यप और उनके वकील को सुप्रीम कोर्ट से उम्मीद है कि कुछ राहत मिलेगी I इससे पहले कई बार सुनवाई हो चुकी है I मनीष कश्यप पर एनएसए (NSA) के तहत मामला दर्ज किया गया है I तमिलनाडु में बिहारियों के साथ कथित हिंसा के मामले में फर्जी वीडियो वायरल करने का आरोप है I  

आपको बता दें यूट्यूबर मनीष कश्यप के मामले में लगे एनएसए के तहत हिरासत लेने के मामले में सुप्रीम कोर्ट बिहार सरकार और तमिलनाडु की सरकार को पहले ही नोटिस भेज चुका है I तमिलनाडु सरकार ने जवाब में यह भी कहा है कि कई प्राथमिकी दर्ज करने का मकसद राजनीतिक नहीं है I केस इसलिए किए गए हैं क्योंकि मनीष कश्यप ने दक्षिणी राज्यों में बिहारियों पर हमले का फर्जी वीडियो बनाकर प्रसारित कर लोक व्यवस्था और राष्ट्रीय अखंडता में खलल डाला है I

वही मनीष कश्यप पर की गई इस कार्रवाई के बाद से उनका परिवार भी बहुत परेशान है I उनकी मां का एक वीडियो हाल ही में सामने आया है जिसमें उन्होंने रोते हुए कहा है कि वह अपने बेटे को पत्रकारिता नहीं करने देंगी I कोई सबूत नहीं है इसलिए तारीख पर तारीख मिल रही है I उनका बेटा अन्याय के खिलाफ आवाज उठाता था और आज जेल में बंद है I मनीष कश्यप की मां ने कहा कि उनका दिल ही जान रहा है कि आज उन्हें कितना बुरा लग रहा है I मां ने यह भी कहा है कि बिहार की किस्मत को बदलने के चक्कर में ही आज ये हो रहा है I धन और धर्म दोनों चला गया I उन्होंने कहा बेटे को न्याय मिले इसके लिए वह दिल्ली में हैं I उन्हें भरोसा है कि उनके बेटे को न्याय मिलेगा I

संबंधित खबर -