जेनिथ कॉमर्स कप प्रतियोगिता संपन्न, गया यूथ क्लब विजयी

 जेनिथ कॉमर्स कप प्रतियोगिता संपन्न, गया यूथ क्लब विजयी


पटना: बिहार के प्रतिष्ठित जेनिथ कर्मस एकेडमी के प्रमुख और आयोजनकर्ता और पूर्व हरफनमौला क्रिकेट खिलाड़ी डा.सुनील कुमार सिंह द्वारा आयोजित जेनिथ कॉमर्स कप प्रतियोगिता संपन्न हो गयी जिसमें गया यूथ क्लब विजयी बनीं। सुनील कुमार सिंह ने बताया कि गया यूथ क्लब, गया ने जेनिथ कॉमर्स कप अंडर-15 क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम कर लिया। फाइनल मुकाबले में गया यूथ क्लब, गया ने जीएसी इलेवन को 14 रन से पराजित किया।

उन्होंने बताया कि क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार ग्राउंड पर सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के तत्वाधान में खेले गए इस मुकाबले में टॉस गया यूथ क्लब गया ने जीता और पहले बैटिंग करते हुए 21.2 ओवर में सभी विकेट खोकर 128 रन बनाये। जवाब में जीएसी इलेवन की टीम 22.2 ओवर में 114 रन पर सिमट गई और इस तरह गया की टीम ने 14 रन से मैच को जीत कर खिताब अपनी झोली में डाल लिया।

खिलाड़ियों को जेनिथ कॉमर्स एकेडमी के प्रबंध निदेशक डॉ सुनील कुमार सिंह, समाजसेवी निर्भय कुमार सिंह, संगीत गुरु अभिषेक मिश्रा और गायक कुमार संभव ने पुरस्कृत किया। इस अवसर कमेंटेटर मृत्युंजय झा और कोच मुकेश कुमार समेत अंपायर यतेंद्र कुमार, राजेश रंजन, बैजनाथ प्रसाद, स्कोरर राजा और ग्राउंड इंचार्ज शुभम को सम्मानित किया गया। सबों का स्वागत आयोजन सचिव संतोष तिवारी ने किया।

सुनील कुमार सिंह ने बताया कि इस आयोजन में कुल 24 टीम ने हिस्सा लिया। मैच नॉक आउट आधार पर 25-25 ओवरों के खेले गये। टूर्नामेंट का मकसद युवा खिलाड़ियों को बेहतर मंच उपलब्ध कराने के लिये किया गया है। उन्होंने कहा कि वह आगे भी खेल को प्रोत्साहित करने के लिये इस तरह के टूर्नामेंट का आयोजन करते रहेंगे।

उन्होंने बताया कि मैन ऑफ द फाइनल मैच : अंकुश (‌गया यूथ क्लब),मैन ऑफ द टूर्नामेंट : हर्षित (जीएसी इलेवन),बेस्ट बैट्समैन : यश प्रताप (बसावन पार्क सीए),बेस्ट विकेटकीपर : अखिलेश यादव (गया यूथ क्लब),बेस्ट बॉलर : नैतिक आर्या (जीएसी इलेवन), ,उदीयमान खिलाड़ी : सत्यम ठाकुर और सम्राट राय (जीएसी)
संक्षिप्त स्कोर
गया यूथ क्लब गया : 21.2 ओवर में 128 रन पर ऑल आउट अंकुश 43 रन, अखिलेश 20 रन, हर्ष 21 रन, अतिरिक्त 26 रन, नैतिक 4/20,रिषभ 2/30, हर्षित 2/40,देवांश 1/7, पंकज 1/11
जीएसी इलेवन : 22.2 ओवर में 114 रन पर ऑल आउट रिषभ 30 रन, देवांश 18 रन, अनमोल 19 रन, पंकज 17 रन, अतिरिक्त 24 रन, अंकुश 5/26, हर्ष 3/4, रन आउट-2

संबंधित खबर -